Friday 21 December 2018

महिला क्रिकेट का मसला उनकी पूर्व साथी खिलाड़ी डायना एडुल्जी को बनाया जा रहा निशाना

  newsone0541       Friday 21 December 2018

इंडियन महिला क्रिकेट टीम की पहली कप्तान  नया कोच चुनने वाली समिति की सदस्य शांता रंगास्वामी का मानना है कि महिला क्रिकेट का मसला उनकी पूर्व साथी खिलाड़ी डायना एडुल्जी को निशाना बनाने के लिए प्रयोग किया गया क्रिकेट प्रशासन समिति की सदस्य एडुल्जी ने यह बात कही हिंदुस्तान के लिए 16 टेस्ट  19 वनडे खेल चुका 64 बरस की रंगास्वामी उस तीन सदस्यीय समिति में थी जिसने को इंडियन टीम का नया कोच चुना

पूरी प्रक्रिया में प्रशासकों की समिति के प्रमुख विनोद राय  एडुल्जी के बीच वाकयुद्ध जारी रहा एडुल्जी चाहती थी कि पूर्व कोच रमेश पोवार ही पद पर बने रहे जबकि राय ने नयीप्रक्रिया का समर्थन किया था पोवार के साथ मतभेद सार्वजनिक होने पर हिंदुस्तान की वनडे कप्तान मिताली राज ने एडुल्जी पर पक्षपात का आरोप लगाया था  एडुल्जी ने बोला कि रंगास्वामी ने उस ईमेल में उनका समर्थन किया है जो सीओए  बीसीसीआई सचिव अमिताभ चौधरी को भेजा गया उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘शांता रंगास्वामी ने हमें भेजे ईमेल में बोला है कि महिला क्रिकेट का मसला सीओए सदस्य पर हमला करने के लिए प्रयोग किया गया क्योंकि वह सीईओ के विरूद्ध खड़ी हुई थी ’’

पूरे मामले की यह जड़ बताई एडुल्जी ने
एडुल्जी ने बोला कि महिला क्रिकेट का पूरा मसला बीसीसीआई सीईओ राहुल जोहरी पर लगे यौन उत्पीड़न के कथित आरोपों पर से ध्यान हटाने के लिए प्रयोग किया गयाउल्लेखनीय है कि पूर्व कप्तान कपिल देव, अंशुमन गायकवाड़  एस रंगास्वामी की चयन समिति ने दक्षिण अफ्रीका के गैरी कर्स्टन पर तरजीह देते हुए पूर्व सलामी बल्लेबाज को इंडियन महिला क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त किया गया था पैनल ने बोर्ड को तीन नाम -कर्स्टन, रमन  वेंकटेश प्रसाद (तरजीह के आधार पर) की सिफारिश की लेकिन बीसीसीआई ने पद के लिए रमन को चुना

चयन प्रक्रिया रोकने को बोला था
प्रशासकों की समिति (सीओए) के बीच इस मुद्दे पर विभाजित विचारों के बावजूद यह नियुक्ति गई जिसमें डायना एडुल्जी ने चेयरमैन विनोद राय को चयन प्रक्रिया रोकने को बोला थाबीसीसीआई कोषाध्यक्ष अनिरूद्ध चौधरी ने भी प्रक्रिया पर सवाल उठाए  बोला कि इसे राय की मंजूरी मिली थी, एडुल्जी की नहीं इस पहले इस चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए बीसीसीआई के कार्यवाहक कोषाध्यक्ष अनिरूद्ध चौधरी  एडुल्जी ने सीओए प्रमुख विनोद राय को आड़े हाथों लिया था एडुल्जी ने राय को लेटर लिखकर इंटरव्यू की प्रक्रिया रोकने के लिए बोला था लेकिन हिंदुस्तान के पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ने उच्चतम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी एम श्रीकृष्णा से राय लेने के बाद इंटरव्यू प्रक्रिया जारी रखने की अनुमति दे दी

चौधरी ने किया था एडुल्जी का समर्थन
चौधरी का मानना है कि राय के इंटरव्यू प्रक्रिया जारी रखने के निर्णय से एडुल्जी ठगी हुई सी महसूस कर रही हैं एडुल्जी ने पहले भी इंटरव्यू रोकने की अपील की थी चौधरी ने लिखा, ‘‘सीओए की सदस्या डायना एडुल्जी ने जो मेल भेजा है उसमें उन्होंने कुछ बेहद मौलिक मुद्दों को उठाया है यह मेल सभी पदाधिकारियों को भी भेजा गया है इससे हमें सीओए, पेशेवर प्रबंधन  बीसीसीआई की कानूनी टीम के कामकाज के उपायों की जानकारी पता चली है ’’

चीजों को हलके में लिया जा रहा है
चौधरी ने कहा, ‘‘मुझे खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि बीसीसीआई प्रशासन के विषय में यह अच्छी तस्वीर पेश नहीं करता इससे लगता है कि चीजों को हल्के से लिया जा रहा है, फैसला करने में अनिमियतता लगती है जिसका परिणाम अवैध हो साबित हो सकता है ’’ उच्चतम कोर्ट से नियुक्त सीओए में कोच चयन प्रक्रिया को लेकर मतभेद थे एडुल्जी पोवार को बनाए रखना चाहती थीं जबकि राय ने बीसीसीआई के शीर्ष पदाधिकारियों को नए आवेदन मंगवाने के आदेश दिये थे

The post महिला क्रिकेट का मसला उनकी पूर्व साथी खिलाड़ी डायना एडुल्जी को बनाया जा रहा निशाना appeared first on PolkholIndia.Com | Polkhol India | Polkhol Against Corruption | India Against Corruption | Fight Against Corruption | Fight Against Crime.



logoblog

Thanks for reading महिला क्रिकेट का मसला उनकी पूर्व साथी खिलाड़ी डायना एडुल्जी को बनाया जा रहा निशाना

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment