Friday 21 December 2018

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल का ये मानना

  newsone0541       Friday 21 December 2018

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल का मानना है कि वर्ष भर के व्यस्त सत्र के बाद आखिर में खेलने का बॉडी पर प्रभाव पड़ता है साइना ने कहा, ‘‘हर कोई अपना सौ फीसदी देना  जीतना चाहता है लेकिन यह वर्ष के आखिर में होती है  कई बार बॉडी पर प्रभाव पड़ता है खिलाड़ियों के लिये यह सरल नहीं है यह सबसे मुश्किल टूर्नामेंट में से एक है लेकिन सभी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं ’’

नौ टीमों की लीग में नार्थ ईस्टर्न वारियर्स की कप्तान साइना से पूछा गया था कि खिलाड़ी क्या सुपर सीरिज टूर्नामेंटों की तरह पीबीएल में प्रदर्शन कर सकते हैं साइना ने कहा, ‘‘यह एक टूर्नामेंट की तरह नहीं बल्कि टीम स्पर्धा है जिसे खेलने में मजा आता है हमारे लिए यह त्यौहार की तरह है इससे युवाओं को भी लाभ होता है  इसकी वजह से खेल का प्रचार हो रहा है ’’

खिलाड़ियों को प्रदर्शन सुधारने में मदद मिलती है
ओलंपिक  विश्व चैम्पियन कैरोलिना मारिन ने कहा, ‘‘दबाव एकदम अलग तरह का है हमें अपने बारे में नहीं टीम के बारे में सोचना है ’’ राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद ने बोला कि इस लीग से किदाम्बी श्रीकांत जैसे खिलाड़ियेां को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपने प्रदर्शन में सुधार में मदद मिली है उन्होंने कहा, ‘‘श्रीकांत का ही उदाहरण लीजिए इस लीग से उसे कितना लाभ मिला है इससे युगल खिलाड़ियों को भी बहुत लाभ मिला है ’’

शनिवार से प्रारम्भ हो रहा है पीबीएल का चौथा सीजन 
कैरोलिना मारिन, पी वी सिंधू समेत कई शीर्ष सितारे शनिवार से यहां प्रारम्भ हो रहे के चौथे सीजन में नजर आयेंगे नौ टीमों  17 राष्ट्रों के 90 खिलाड़ियों की इस लीग का समापन 13 जनवरी को बेंगलूरू में होगा इसमें डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन, कोरिया के ली योंग दाए  हिंदुस्तान के एच एस प्रणय, के श्रीकांत  साइना नेहवाल भी भाग लेंगे

मारिन की अगुवाई में नयी टीम है पुणे की
लीग में पुणे सेवन एसेस नयी टीम है जिसकी अगुवाई मारिन करेंगी नौ टीमें दिल्ली डैशर्स, अहमदाबाद स्मैश मास्टर्स, अवध वारियर्स, बेंगलूरू रैप्टर्स, मुंबई राकेट्स, हैदराबाद हंटर्स, चेन्नई स्मैशेस, नार्थ ईस्टर्न वारियर्स  पुणे सेवन एसेस हैं जो छह करोड़ की ईनामी राशि के लिये भिडेंगी विजेता को तीन करोड़ रूपये  उपविजेता को डेढ करोड़ रूपये मिलेंगे तीसरे  चौथे जगह की टीमों को 75. 75 लाख रूपये दिये जायेंगे साइना नार्थ ईस्टर्न वारियर्स की कप्तान है जबकि सिंधू हैदराबाद हंटर्स की कमान संभालेंगी

The post भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल का ये मानना appeared first on PolkholIndia.Com | Polkhol India | Polkhol Against Corruption | India Against Corruption | Fight Against Corruption | Fight Against Crime.



logoblog

Thanks for reading भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल का ये मानना

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment