Friday 21 December 2018

चार टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले टीम इंडिया का पलड़ा भारी

  newsone0541       Friday 21 December 2018

भारत  ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले टीम इंडिया का पलड़ा भारी बताया जा रहा था एडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम की एतिहासिक जीत के बाद भी इस तरह की बातों को बल मिला था, लेकिन पर्थ में हुए दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम की बड़ी पराजय ने सारे समीकरण बदल दिए दो मैचों के बाद सीरीज तो 1-1 से बराबर है ही, अब दोनों टीमों को भी मुक़ाबला का माना जा रहा है ऐसे में का को अब भी लगता है कि हिंदुस्तान सीरीज जीत सकता है

गांगुली का मानना है कि पर्थ में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में पराजय के बावजूद इंडियन टीम आस्ट्रेलिया के विरूद्ध सीरीज जीतने का दम रखती है गांगुली ने यहां शुक्रवार को एक स्कूल में प्रचार प्रोग्राम के इतर कहा, ‘‘भारत अब भी जीत सकता है, यह इस पर निर्भर करेगा कि वे कैसा खेलते हैं मैदान पर उतरने वाले सभी 11 खिलाड़ियों को जिम्मेदारी लेनी होगी हर किसी को अच्छा खेलना होगा ’’

मध्यक्रम के बल्लेबाजों के खेलने पर दिया जोर
गांगुली ने मध्यक्रम के बल्लेबाजों को रन बनाने की सलाह दी पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में हिंदुस्तान का मध्यक्रम बुरी तरह से फेल हुआ था सीरीज में कप्तान विराट कोहली चेतेश्वर पुजारा को छोड़कर कोई अन्य इंडियन बल्लेबाज प्रभावित करने में नाकाम रहा है गांगुली ने मध्यक्रम के बल्लेबाजों को  अधिक जिम्मेदारी के साथ खेलने की सलाह दी

पर्थ में मिली थी भारतीय टीम को करारी हार
एडीलेड में खेला गया पहला मैच हिंदुस्तान ने केवल 31 रनों से जीता था जबकि दूसरे टेस्ट में उसे 146 रन से शिकस्त मिली तीसरा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा पर्थ टेस्ट में इस मैच में भारतीय टीम 287 रनों का पीछा करते हुए केवल 140 रनों पर ढेर हो गई थी  उसे 141 रनों से पराजय का सामना करना पड़ा था इस मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी की कलई पूरी तरह से खुल गई थी भारतीय टीम का कोई भी बल्लेबाज 30 रन से ज्यादा नहीं बना पाया था वहीं चार बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए इसके अतिरिक्त पहली पारी में भी विराट के शतक अतिरिक्त रहाणे ने 51  पंत ने 36 रन बनाए थे यहां भी बाकी बल्लेबाज बुरी तरह से फेल रहे

पर्थ की पिच पढ़ने में भी नाकाम रहे थे विराट
पर्थ में विराट को बिना स्पिनर के साथ उतरना महंगा पड़ा था ऑप्टस की पिच पर घास देखते हुए विराट कोहली ने चार तेज गेंदबाजों का खिलाया था जबकि टीम में एक भी नियमित स्पिनर को शामिल नहीं किया था विराट का यह दाव उल्टा पड़ गया था जबकि ऑस्ट्रेलिया टीम के स्पिनर नाथन लायन ने 8 विकेट लेकर मेजबान टीम की जीत में अहम किरदार निभाई थी

The post चार टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले टीम इंडिया का पलड़ा भारी appeared first on PolkholIndia.Com | Polkhol India | Polkhol Against Corruption | India Against Corruption | Fight Against Corruption | Fight Against Crime.



logoblog

Thanks for reading चार टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले टीम इंडिया का पलड़ा भारी

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment