Saturday 10 July 2021

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 300 रन चेंज करने वाली टॉप 4 टीमें जाने भारत का स्थान कौनसा !

  newsone0541       Saturday 10 July 2021
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 300 रन चेंज करने वाली टॉप 4 टीमें जाने भारत का स्थान कौनसा  ।






4 श्रीलंका :-  श्रीलंका की बल्लेबाजी काफी मजबूत थी लेकिन पेट कम समय के अंतराल में सनत जयसूर्या तिलकरत्ने दिलशान कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने के संन्यास के बाद टीम बिखर चुकी है श्रीलंका टीम ने वनडे के 74 मैचों में 300 से ज्यादा रन बनाए हैं जबकि 10 मौकों पर उन्होंने 337 रनों का लक्ष्य चेंज किया है।





3 ऑस्ट्रेलिया :- ऑस्ट्रेलिया टीम ने 111 मैचों में 300 से अधिक रन बनाने का कारनामा किया है इस दौरान 11 मौकों पर 300 से ज्यादा रनों का लक्ष्य भी हासिल किया है।




2 इंग्लैंड :- इंग्लैंड की टीम ने 2015 वर्ल्ड कप के बाद अपनी टीम में काफी बदलाव किया है 2019 का वर्ल्ड कप जीता उन्होंने पी एस एम एस एम एस 300 का आंकड़ा पार किया है जबकि 12 मैचों में 300 रन चेस करते हुए बनाए हैं।




1भारत :- भारत की टीम वनडे में सबसे अधिक 300 प्लस रनों का लक्ष्य हासिल करने वाली टीम है भारत ने 50 ओवर में मैच में कुल 17 बार यह कारनामा किया है इसके अलावा विराट कोहली की सेना ने 120 वनडे मैचों में 300 से अधिक रन बनाने का कारनामा किया है।






Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Brain Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद

logoblog

Thanks for reading वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 300 रन चेंज करने वाली टॉप 4 टीमें जाने भारत का स्थान कौनसा !

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment