Monday 24 December 2018

जानिये कौन है 7 साल का आर्ची शिलर, जो मेलबर्न टेस्ट में होगा ऑस्ट्रेलिया का उपकप्तान

  newsone0541       Monday 24 December 2018

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और इस दौरे की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 26 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है जो मेलबर्न में खेला जायेगा। इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया 1 -1 की बराबरी पर है और ये टेस्ट मैच दोनों टीमों के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण है।

आर्ची शिलर

मेलबर्न टेस्ट इन दिनों सुर्ख़ियों में है क्योंकि इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 15 सदस्यीय टीम में एक लेग स्पिनर को शामिल कर लिया है। जिनकी उम्र केवल 7 साल है और इस खिलाड़ी का नाम आर्ची शिलर है।

आर्ची शिलर

साथ ही आपको बता दें 7 साल के आर्ची बतौर उप कप्तान खेलेंगे और ये घोषणा ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान टिम पेन ने खुद की है। आर्ची का पूरा नाम आर्ची शिलर है और इन्होने एडीलेड टेस्ट के समय टीम के प्रैक्टिस भी की थी।

आर्ची शिलर

अगर आप सोच रहे है की 7 साल के इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह कैसे बनायीं तो आपको बता दें इसके पीछे ‘मेक अ विश ऑस्ट्रेलिया’ कैंपेन का हाथ है। इस कैंपेन में बेहद मुश्किल हालातों का सामना कर रहे बच्चों की एक विश पूरी की जाती है।

आर्ची शिलर

आर्ची शिलर की मुश्किल भरी जिंदगी के बारे में बात करें तो ये कहानी बेहद भावुक है। आर्ची के पैदा होने के तीन महीने बाद पता चला था कि उन्हें हार्ट प्रॉब्लम है और इस वजह से उन्हें 3 महीने की उम्र में 7 घंटे से भी ज्यादा समय तक चली हार्ट सर्जरी से गुजरना पड़ा था।

आर्ची शिलर

इस सर्जरी के बाद भी आर्ची शिलर की दिक्कत काम नहीं हुई और 6 महीने के बाद मासूम आर्ची के दिल में फिर से वॉल्व और धड़कन से जुड़ी एक दिक्कत हो गई। एक बार फिर उनका इलाज हुआ और बीते साल दिसंबर में आर्ची की तीसरी बार ओपन-हार्ट सर्जरी हुई।

आर्ची शिलर

इतनी कम उम्र में लगातार सर्जरियों से गुजरने वाले आर्ची शिलर की हालत पर उनका परिवार बेहद डरा हुआ था। आर्ची की माँ सारा का कहना है की आर्ची आम बच्चों की तरह काम नहीं कर पाता और उसके अंदर एनर्जी लेवल बहुत कम है।

आर्ची शिलर

अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा आर्ची शिलर की एक विश पूरी की जा रही है और 2018 दिसंबर यानी क्रिसमस नन्हे से आर्ची के लिए ढेर सारी खुशियां लाया है। ऑस्ट्रेलियन टीम के कप्तान टिम पेन ने बताया की आर्ची की विश थी वो ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम का कप्तान बने और इस विश को पूरा करने के लिए बॉक्सिंग डे पर हम उसको खिलाने के लिए बहुत उत्साहित हैं।

सौरव गांगुली के युवराज सिंह के मुंबई इंडियंस में जाने पर दे दिया ये बड़ा बयान !



logoblog

Thanks for reading जानिये कौन है 7 साल का आर्ची शिलर, जो मेलबर्न टेस्ट में होगा ऑस्ट्रेलिया का उपकप्तान

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment