Saturday 29 June 2019

VIDEO :- लसिथ मलिंगा और और केदार जाधव को छोड़िए इस भारतीय गेंदबाज का एक्शन है सबसे विचित्र 360 डिग्री घूमकर डालता है गेंद देखिये वीडियो !

  newsone0541       Saturday 29 June 2019
यह भारतीय गेंदबाज 360 डिग्री घूम कर डालता है गेंद अंपायर ने दिया गेंद को डेड बॉल।


 उत्तर प्रदेश के लेफ्ट आर्म स्पिनर शिवा सिंह ने हाल ही में अंडर 23 वेंकैया  नायडू ट्रॉफी में 360 डिग्री घूमकर गेम डाल इसके बाद अंपायर ने बोल को डेड बॉल घोषित कर दिया।


 गेंदबाज पूरी तरह से अपनी जगह पर 360 डिग्री का चक्कर लगाने के बाद ज्ञान डालता है बल्लेबाजों से खेल तो लेता है लेकिन तुरंत ही अंपायर उसे डेड बॉल घोषित कर देता है जिसके बाद उस टीम के खिलाड़ियों के द्वारा एंपायर को यह पूछा जाता है कि गेंद को डेड घोषित क्यों किया गया।


 लेकिन हाल ही में गेंदबाजी एक्शन पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई अंपायर साइमन ढफल की प्रतिक्रिया सामने आई है जो कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अब संन्यास ले चुके हैं।


 साइमन टॉफेल ने कहा कि यह एक्शन गेंदबाज का ध्यान भटकाने के लिए है  टॉफेल ने नियम के बारे में जानकारी देते हुए कहा, 'अंपायर के पास नियम 20.4.2.1 (अनुचित खेल) और 20.4.2.7 (जानबूझकर ध्यान भंग करना) के तहत इस तरह की गेंद को डेड घोषित करने का अधिकार है। अंपायर के पास गेंदबाज से यह पूछने का भी अधिकार है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। कहीं उनका मकसद बल्लेबाज का ध्यान भंग करना तो नहीं। मुझे यह सही नहीं लगा।


आप भी देखिए शिवा सिंह का यह विचित्र एक्शन जिसके बाद एंपायर ने उसे डेड बॉल घोषित किया।




इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


logoblog

Thanks for reading VIDEO :- लसिथ मलिंगा और और केदार जाधव को छोड़िए इस भारतीय गेंदबाज का एक्शन है सबसे विचित्र 360 डिग्री घूमकर डालता है गेंद देखिये वीडियो !

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment