Tuesday 25 December 2018

होमखेल लंदन ओलंपिक 2012: सैंपल की दोबारा जांच के बाद पांच वेटलिप्टरों पर लगा बैन

  newsone0541       Tuesday 25 December 2018

लंदन ओलंपिक 2012 के दौरान लिए गए यूरिन सैंपल की दोबारा जांच होने पर दो ओलंपिक चैम्पियन समेत पांच भारोत्तोलकों पर बैन लगा दिया गया। अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।

यूक्रेन के ओलेक्सी तोरोखती (105 किलो चैम्पियन) और उजबेकिस्तान के रूस्लान नुरूदिनोव (रियो ओलंपिक 2016 स्वर्ण पदक विजेता) दोनों को प्रतिबंधित स्टेरॉयड के सेवन का दोषी पाया गया है। रूस्लान का पदक हालांकि नहीं छीना जाएगा क्योंकि सैंपल रियो ओलंपिक से चार साल पहले के हैं।

अजरबैजान के वालेंटिन रिस्टोव 2012 में 56 किलो वर्ग में जीता कांस्य गंवा सकते हैं। उनके अलावा आर्मेनिया के मेलाइन डी और बेलारूस के मिकालाइ नोविकाउ के नतीजे भी पॉजिटिव पाए गए हालांकि उन्होंने पदक नहीं जीता था।

The post होमखेल लंदन ओलंपिक 2012: सैंपल की दोबारा जांच के बाद पांच वेटलिप्टरों पर लगा बैन appeared first on Hind News | Hindi News Portal.



logoblog

Thanks for reading होमखेल लंदन ओलंपिक 2012: सैंपल की दोबारा जांच के बाद पांच वेटलिप्टरों पर लगा बैन

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment