Friday 21 December 2018

भारत से छीनी जा सकती है 2023 वर्ल्ड कप की मेजबानी

  newsone0541       Friday 21 December 2018

भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर है। चर्चाओं की माने तो भारत से 2023 विश्व कप की मेजबानी छिनी जा सकती है। आईसीसी ने धमकी भरे अंदाज में बीसीसीआई को पूरे मामले से अगवत करा दिया है। पूरा मांजरा पैसों के लेन-देन से जुड़ा हुआ है।

दरअसल, 2016 टी-20 विश्व कप की मेजबानी भारत ने की थी। इस दौरान आईसीसी को इस बड़े इवेंट के लिए टैक्स में केंद्रीय या राज्य मंत्रालय से किसी तरह की कोई छूट नहीं मिली थी। अब आईसीसी उसी कर कटौती की भरपाई के लिए 31 दिसंबर से पहले 23 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 160 करोड़ रुपए) की मांग कर रहा है।

‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ की खबर के मुताबिक, बीसीसीआई को इस मांग की याद दिलाई गई है, जिसका उल्लेख अक्टूबर में सिंगापुर में आईसीसी की बोर्ड बैठक के मिनटों में किया गया। भारतीय बोर्ड के पास आईसीसी की मांग के अनुपालन के लिए 10 दिन से कम का समय बचा है।

आईसीसी के अध्यक्ष और पूर्व में बीसीसीआई के भी अध्यक्ष रह चुके शशांक मनोहर की माने तो अगर BCCI पैसे नहीं चुका पाता तो, वह उस राशि को भारत के वित्तीय वर्ष के लिए राजस्व हिस्सेदारी से घटा देगा। आईसीसी ने यह भी कहा है कि वह 2021 चैंपियंस ट्रॉफी और 2023 के 50 ओवर के विश्व कप की मेजबानी करने के लिए ‘अन्य विकल्पों’ को भी देखेगा, जो भारत में खेले जाने वाले हैं।

The post भारत से छीनी जा सकती है 2023 वर्ल्ड कप की मेजबानी appeared first on Crimenazar.Com | Crime News | Murder | Rape | Corruption News.



logoblog

Thanks for reading भारत से छीनी जा सकती है 2023 वर्ल्ड कप की मेजबानी

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment