Monday 24 December 2018

धोनी की टी-20 टीम में वापसी

  newsone0541       Monday 24 December 2018

नई दिल्ली : महेंद्र सिंह धोनी ने फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली श्रृंखला के लिये भारतीय टी20 टीम में वापसी की ताकि विश्व कप से पहले उन्हें पर्याप्त मैच अभ्यास मिल सके जबकि युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत को आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे श्रृंखला के लिये टीम से बाहर कर दिया गया।

धोनी की वापसी हैरानी का सबब रही क्योंकि उन्हें आस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले महीने ही टी20 टीम से बाहर कर दिया गया था । चयनकर्ताओं ने उस समय यह तर्क दिया था कि उन्हें दूसरे विकेटकीपर की तलाश है। वहीं पंत को बाहर किये जाने से संकेत मिल गया है कि टीम प्रबंधन 2019 विश्व कप के लिये पहले विकेटकीपर के रूप में उनके नाम पर गौर नहीं कर रहा है।

चयन समिति के समन्वयक अमिताभ चौधरी ने इस मसले पर टिप्पणी से इनकार कर दिया लेकिन बोर्ड के एक अधिकारी ने धोनी के चयन को सही ठहराया। सैतीस बरस के धोनी के चयन को सही ठहराते हुए बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा ,‘‘ अब सिर्फ आठ वनडे मैच खेले जाने हैं तो चयनकर्ता धोनी को विश्व कप से पहले पूरा समय देना चाहते हैं।

तीन टी20 का मतलब है कि अगले एक महीने में वह 11 मैच खेल सकेंगे।’’ भारतीय टीम फिलहाल आस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला खेल रही है। उसे वहां 12 जनवरी से तीन वनडे मैच खेलने हैं। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला खेली जायेगी । पांच वनडे मैचों की श्रृंखला 23 जनवरी से और तीन टी20 मैचों की श्रृंखला छह फरवरी से शुरू होगी।

पिछली टी20 टीम से श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे को बाहर कर दिया गया है जबकि हार्दिक ने वापसी की है और केदार को भी टीम में जगह दी गई है । इसके साथ ही टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और स्पिनर आर अश्विन के लिये भी विश्व कप के दरवाजे लगभग बंद हो गए हैं ।



logoblog

Thanks for reading धोनी की टी-20 टीम में वापसी

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment