Saturday 22 December 2018

 20 वर्ष नीरज ने बनाया जूनियर विश्व रिकॉर्ड

  newsone0541       Saturday 22 December 2018

एथलेटिक्स जगत में भारत के लिए कई उपलब्धियां लेकर आया औरने खासकर संसार भर में हिंदुस्तान का परचम लहराया 20 वर्ष नीरज ने जूनियर विश्व रिकॉर्ड बनाया हिमा दास विश्व स्तर पर किसी एथलेटिक्स स्पर्धा में स्वर्ण जीतने वाली पहली इंडियन महिला बनीं हालांकि, डोपिंग ने एक बार फिरभारतीय एथलेटिक्सको शर्मसार किया अनुभवी चक्का फेंक खिलाड़ी विकास गौड़ा ने इस वर्ष एथलेटिक्स को अलविदा कह दिया

नीरज चोपड़ा पिछले दो वर्ष में जगाई गई उम्मीदों पर खरे उतरे उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स  एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता छह फुट लंबे पानीपत के नीरज ने इस वर्ष दो बार अपना राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा उन्होंने एशियन गेम्स में 88.06 मीटर का थ्रो फेंककर स्वर्ण पदक जीता वे डायमंड लीग सीरिज में 17 अंक लेकर चौथे जगह पर रहे  संसार के सर्वश्रेष्ठ एथलीटों की इस लीग में इस मुकाम तक पहुंचने वाले पहले इंडियन एथलीट रहे हिंदुस्तान के पास अब नीरज के रूप में विश्व स्तरीय एथलीट है  उनकी आयु भी ज्यादा नहीं है लिहाजा वे टोक्यो ओलंपिक 2020 में हिंदुस्तान के लिए पदक जीतने वाले पहले एथलीट बन सकते हैं

पूर्व विश्व रिकार्डधारी चेक गणराज्य के यूवी होन के मार्गदर्शन में नीरज की नजरें अब 90 मीटर का आंकड़ा छूने पर है उन्होंने इस सत्र के आखिर में विश्व रैंकिंग में छठा जगह हासिल किया ज्यूरिख में डायमंड लीग फाइनल में चोपड़ा छोटी अंतर से कांस्य पदक से चूक गए ओलंपिक चैंपियन जर्मनी के थामस रोलर ने उन्हें तीन सेंटीमीटर के अंतर से हराया

हिमा दास विश्व स्तर पर किसी एथलेटिक्स स्पर्धा में स्वर्ण जीतने वाली पहली इंडियन महिला बनीं उन्होंने फिनलैंड में आईएएएफ विश्व अंडर 20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शीर्ष जगह हासिल किया हिमा से पहले कोई भी इंडियन महिला किसी भी स्तर पर विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण नहीं जीत सकी थी वे ट्रैक स्पर्धा में गोल्ड जीतने वाली पहली इंडियनमहिला हैं

असम की धींग गांव की हिमा फिनलैंड में मिली सफलता के बाद रातोंरात स्टार बन गई उन्होंने एशियन गेम्स में 50.79 सेकंड का रिकॉर्ड समय निकालकर रजत पदक जीताअंतर्राष्ट्रीय एलीट वर्ग में उसकी राह इतनी सरल नहीं होगी वे सत्र के आखिर में एशिया में दूसरे  विश्व में 23वें जगह पर रहीं

ट्रिपल जंपर अरपिंदर सिंह इसी वर्ष आईएएफ कांटिनेंटल कप में कांस्य पदक जीतने वाले पहले इंडियन बने घरेलू एथलेटिक्स में जिंसन जानसन ने 800 मीटर में श्रीराम सिंह का 42 वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़कर 45.65 सेकंड का समय निकाला

दुती चंद (महिलाओं की 100 मीटर), मोहम्मद अनस (पुरुषों की 400 मीटर), जानसन (पुरुषों की 1500 मीटर)  मुरली श्रीशंकर (पुरुषों की लंबी कूद) ने भी राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाएइंडियन एथलीटों ने इस वर्ष एशियन गेम्स में 19 पदक जीते, जिनमें सात स्वर्ण, 10 रजत  दो कांस्य शामिल थे, जो 1978 बैंकाक खेलों के बाद हिंदुस्तान का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हैकॉमनवेल्थ गेम्स में हिंदुस्तान ने एथलेटिक्स में एक स्वर्ण, एक रजत  एक कांस्य जीता

सत्र के आखिर में हालांकि डोपिंग का साया इंडियन एथलेटिक्स पर पड़ा, जब एशियन चैंपियन रिले धाविका निर्मला शेरोन को प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन का दोषी पाया गया उनके अतिरिक्त मध्यम दूरी की धाविका संजीवनी यादव, झुमा खातून, चक्का फेंक खिलाड़ी संदीप कुमारी, शॉट पुट खिलाड़ी नवीन डोप टेस्ट में पाजीटिव पाए गए लंबी दूरी के धावक नवीन डागर को भी पॉजिटिव पाए जाने के बाद एशियन गेम्स से बाहर कर दिया गया इससे पहले केटी इरफान  राकेश बाबू को कॉमनवेल्थ गेम्स में ‘नो सीरिंज’ नीति का उल्लंघन करने के कारण बाहर कर दिया गया था

The post  20 वर्ष नीरज ने बनाया जूनियर विश्व रिकॉर्ड appeared first on PolkholIndia.Com | Polkhol India | Polkhol Against Corruption | India Against Corruption | Fight Against Corruption | Fight Against Crime.



logoblog

Thanks for reading  20 वर्ष नीरज ने बनाया जूनियर विश्व रिकॉर्ड

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment