Tuesday 25 December 2018

सन्यास लेने ले बाद यह 5 भारत-पाकिस्तानी क्रिकेटर्स करते हैं बेहतरीन कमेंट्री,नंबर 1 की कॉमेंट्री की दीवानी है सारी दुनिया !

  newsone0541       Tuesday 25 December 2018
भारत-पाकिस्तान क्रिकेट  के यह पांच खिलाड़ी जो करते हैं बेहतरीन कॉमेंट्री।



  आज इस आर्टिकल में आपको भारत और पाकिस्तान के कुछ ऐसे खिलाने के बारे में बताने जा रहे हैं जो सन्यास लेने के बाद कोमेंट्री जगत में शानदार कोमेंट्री करते हैं।


 5 शोएब अख्तर- पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के सबसे तेज गेंदबाज शोएब अख्तर कॉमेंट्री में बहुत ही शानदार काम करते हैं और यह स्टार स्पोर्ट्स के लिए भी कमेंट्री करते हैं इनकी कॉमेंट्री की चारों तरफ जमकर तारीफ होती है।


4 वीरेंद्र सहवाग- सन्यास लेने के बाद वीरेंद्र सहवाग ने कॉमेंट्री में हाथ आजमाया और उनकी कॉमेंट्री के लाखों लोग दीवाने हो गए वह कॉमेंट्री में करते-करते बहुत ही हंसी मजाक भी करते हैं जिसके कारण की कॉमेंट्री लोगों को पसंद आती है।


 3 रमीज राजा- पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी रमीज राजा कॉमेंट्री में अब बिल्कुल प्रोफेशनल बन चुके हैं और वह कई टीवी चैनलों पर अपनी कॉमेंट्री देते नजर आते हैं इनकी कॉमेंट्री के भी लाखों लोग दीवाने हैं।


 2 आकाश चोपड़ा- आकाश चोपड़ा ने क्रिकेट जगत में तो इतना नाम नहीं कमाया लेकिन कॉमेंट्री में बहुत ही शानदार काम करते हैं कॉमेडी के अलावा यही यूट्यूब चैनल पर अपनी राय भी देते हैं जिन्हें इनके चैनल को लाखों लोगों ने सब्सक्राइब भी किया हुआ है कॉमेंट्री में यह बहुत ही बेहतरीन काम करते हैं।



1 रवि शास्त्री रवि शास्त्री फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम के कोच है लेकिन के जब कुछ नहीं हुआ करते थे तो इंग्लिश कमेंट्री बहुत ही शानदार किया करते थे आपको याद तो होगा ही जब युवराज सिंह ने छह छक्के मारे थे तो उनकी कॉमेंट्री कितनी बेहतरीन थी कि कॉमेंट्री के लाखों करोड़ों लोग दीवाने हैं।



इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


logoblog

Thanks for reading सन्यास लेने ले बाद यह 5 भारत-पाकिस्तानी क्रिकेटर्स करते हैं बेहतरीन कमेंट्री,नंबर 1 की कॉमेंट्री की दीवानी है सारी दुनिया !

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment