Tuesday 25 December 2018

रणजी ट्रॉफी राउंड अप: दिल्ली ने मध्यप्रदेश को 9 विकेट से हराया

  newsone0541       Tuesday 25 December 2018

बाएं हाथ के स्पिनर विकास मिश्रा के मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (12 विकेट) के दम पर दिल्ली ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी मैच में सोमवार को तीसरे दिन यहां मध्यप्रदेश को नौ विकेट से हराकर छह अंक हासिल किए।

पहली पारी में 129 रन से पिछड़ने वाली मध्यप्रदेश की टीम ने सोमवार को दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के सात रन से आगे खेलना शुरू किया। टीम एक समय बिना किसी नुकसान के 83 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी जिसके बाद कुलवंत खेजरोलिया (34 रन पर एक विकेट) ने आर्यमान बिरला (32) को बोल्ड करके दिल्ली को पहली सफलता दिलाई।

इसके बाद मिश्रा ने दूसरे सलामी बल्लेबाज आनंद बैंस (46) को अपना पहला शिकार बनाया। सलामी बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद मिश्रा की फिरकी के आगे मध्यप्रदेश की पारी लड़खड़ गयी और पूरी टीम 64.4 ओवर में 157 रन पर सिमट गई।

पहली पारी में छह विकेट लेने वाले मिश्रा ने दूसरी पारी में भी 30 रन देकर छह विकेट लिए। उन्होंने मैच में 71 रन देकर 12 विकेट लिए। मिश्रा के अलावा दूसरी पारी में शिवम शर्मा ने भी तीन विकेट लिए।

दिल्ली को चौथी पारी में जीत के लिए 29 रन का लक्ष्य मिला जो उसने एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। दिल्ली की टीम हालांकि बोनस अंक लेने से चूक गयी क्योंकि 27 रन के स्कोर पर कुणाल चंदेला आउट हो गये। टीम अगर 10 विकेट से जीतती तो उसे सात अंक मिलते।

मुश्किल परिस्थितियों में दिल्ली की पहली पारी में 134 रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज अनुज रावत प्लेअर आफ मैच रहे। इससे पहले मध्य प्रदेश के पहली परी 132 रन के जवाब में दिल्ली ने 261 रन बनाए थे।

The post रणजी ट्रॉफी राउंड अप: दिल्ली ने मध्यप्रदेश को 9 विकेट से हराया appeared first on Crimenazar.Com | Crime News | Murder | Rape | Corruption News.



logoblog

Thanks for reading रणजी ट्रॉफी राउंड अप: दिल्ली ने मध्यप्रदेश को 9 विकेट से हराया

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment