Friday 21 December 2018

भारतीय टीम के पर्थ में दूसरा टेस्ट हारने के बाद उसके प्लेइंग इलेवन पर उठे सवाल

  newsone0541       Friday 21 December 2018

भारतीय टीम के पर्थ में दूसरा टेस्ट हारने के बाद उसके प्लेइंग इलेवन पर सवाल उठने लगे हैं. पूरी संभावना है कि विराट कोहली पर्थ में जिस प्लेइंग-11 के साथ उतरे थे, वह तीसरे टेस्ट (Melbourne Test) में बदली हुई नजर आए. मेलबर्न में खेले जाने वाले इस टेस्ट मैच में हार्दिक पांड्या और मयंक अग्रवाल नजर आ सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज माइकल हसी का कहना है कि भारत को टीम कॉम्बिनेशन संतुलित करने के लिए पांड्या को अंतिम 11 खिलाड़ियों में शामिल करना चाहिए. मयंक अग्रवाल को ओपनर केएल राहुल की जगह शामिल किया जा सकता है. तीसरा टेस्ट मैच (India vs Australia) 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा.

माइकल हसी ने शुक्रवार को कहा कि मेलबर्न में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच (Boxing Day Test) के लिए परिस्थितियां पर्थ की तुलना में बहुत अलग होंगी. भारत को अपने आक्रमण में संतुलन लाने के लिए हार्दिक पंड्या को अंतिम एकादश में शामिल करने पर विचार करना चाहिए. एमसीजी की पिच पर सभी की निगाह टिकी है क्योंकि पिछले साल यहां इंग्लैंड के खिलाफ मैच ड्रॉ खेला गया था और आईसीसी भी इसकी पिच को लेकर खुश नहीं थी.

माइकल हसी ने कहा, ‘पर्थ की परिस्थितियां काफी अनूठी हैं और मेलबर्न में परिस्थितियां पूरी तरह से अलग होंगी. मेरा मानना है कि भारतीय तेज गेंदबाजी इकाई ने इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने एडिलेड और पर्थ में गर्मी में भी काफी गेंदबाजी की.’ उन्होंने कहा, ‘वह (पांड्या) जब फॉर्म में होता है तो काफी हद तक मिचेल मार्श जैसा प्रदर्शन करता है. आपके पास गेंदबाजी में अतिरिक्त विकल्प होना चाहिए जो आपके तेज गेंदबाजों का भार कुछ कम कर सके. इसलिए दोनों टीमों को (गेंदबाजी ऑलराउंडर) के विकल्प पर गौर करना चाहिए.’

The post भारतीय टीम के पर्थ में दूसरा टेस्ट हारने के बाद उसके प्लेइंग इलेवन पर उठे सवाल appeared first on Crimenazar.Com | Crime News | Murder | Rape | Corruption News.



logoblog

Thanks for reading भारतीय टीम के पर्थ में दूसरा टेस्ट हारने के बाद उसके प्लेइंग इलेवन पर उठे सवाल

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment