Friday 21 December 2018

शहरयार खान ने पीसीबी के आर्थिक घाटे के लिए सेठी को ठहराया जिम्मेदार

  newsone0541       Friday 21 December 2018

जब से आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को मुआवजा भुगतान करने के लिए कहा है पाकिस्तान में मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस आदेश से आलोचनाओं में घिरे नजम सेठी की सफाई के बाद पूर्व पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने नजम सेठी पर आरोप लगाए हैं. खान ने सेठी को ही पाकिस्तान को हुए आर्थिक नुकसान के लिए जिम्मेदार ठहराया है.

आईसीसी के विवाद निवारण पैनल ने पाकिस्तान को बीसीसीआई द्वारा मांगे गए हर्जाने का 60 प्रतिशत भुगतान करने का आदेश दिया था. इस आदेश से पीसीबी के तत्कालीन अध्यक्ष नजम सेठी आलोचनाओं के घेरे में आ गए थे जिस पर उन्होंने सफाई दी भी दी थी. शहरयार खान ने आईसीसी विवाद निपटान समिति द्वारा बीसीसीआई के खिलाफ पीसीबी के मुआवजे के दावे को खारिज किये जाने से हुए आर्थिक नुकसान के लिए उनके बाद अध्यक्ष बने नजम सेठी को जिम्मेदार ठहराया है.

शहरयार ने रखा अपना पक्ष
शहरयार ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘‘मैं हमेशा भारतीय बोर्ड के अधिकारियों से लगातार बातचीत के पक्ष में था. मैने आईसीसी के आला हुक्मरानों से भी बात की थी. सेठी अध्यक्ष बनने के बाद आईसीसी समिति के सामने दावा ठोकना चाहते थे और उन्हें इसकी मंजूरी भी मिल गई.’’ उन्होंने कहा, ‘‘बोर्ड को जो भी आर्थिक नुकसान हुआ है, उसके लिए सेठी जिम्मेदार हैं.’’

The post शहरयार खान ने पीसीबी के आर्थिक घाटे के लिए सेठी को ठहराया जिम्मेदार appeared first on Crimenazar.Com | Crime News | Murder | Rape | Corruption News.



logoblog

Thanks for reading शहरयार खान ने पीसीबी के आर्थिक घाटे के लिए सेठी को ठहराया जिम्मेदार

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment