Friday 21 December 2018

इन तीन क्रिकेटरो ने खुद मारी थी अपने कैरियर पर कुल्हाड़ी,नहीं तो आज होते विश्व क्रिकेट के सबसे बडे दिग्गज !

  newsone0541       Friday 21 December 2018
ऐसे तीन क्रिकेटर जिन्होंने अपने कैरियर पर कुल्हाड़ी कुल्हाड़ी।


 एक तरफ जहां क्रिकेट अपनी मेहनत और लगन से क्रिकेट में आगे बढ़ते हैं वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे क्रिकेटर भी होते हैं जो जल्द पैसा कमाने के चक्कर में सट्टेबाजों के लपेटे में आ जाते हैं।


 आज हम आपको तीन ऐसे ही क्रिकेटर के बारे में बताने जा रहे हैं यदि आज भी खेलते रहते तो उनका नाम दिग्गजों में शामिल होता लेकिन उन्हें अपने कैरियर पर खुद ही कुल्हाड़ी मारी।


श्रीसंत- इनमें सबसे पहले नाम आता है संत कुमारन श्रीसंत का श्रीसंत की आईपीएल में फिक्सिंग में नाम आने के बाद बीसीसीआई ने उनको पूर्ण प्रतिबंधित कर दिया श्रीसंत का जन्म 6 फरवरी 1986 को केरल में हुआ था यदि श्रीसंत आईपीएल में वह गलती नहीं करते तो आज यह भारत के तेज गेंदबाजों में शामिल होते श्रीसंत ने तेज गेंदबाज होते हुए b27 टेस्ट मैचों में ही सत्य से विकृत अर्जित कर रहे थे वहीं 53 वनडे मैचों में उन्होंने 75 विकेट हासिल किए थे लेकिन आईपीएल 2011 में फिक्सिंग में बसने के बाद भी सैन्य उन्हें पूर्ण प्रतिबंधित कर दिया।


सलमान बट- पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में किधर जाने वाली सलमान बट्ट साल 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान सट्टेबाजी का आरोप लगा और उनको उसके बाद कुछ सालों तक जेल भी हुई और सलमान बट्ट का कैरियर तबाह हो चुका है यदि सलमान बट आज भी खेलते रहते तो उनका क्या सातवें आसमान पर होता।


 मोहम्मद आसिफ मोहम्मद आसिफ भी सलमान बट्ट के साथ उसी कांड में शामिल थे इन दोनों ने एक ही बुकिंग से पैसे लिए थे और उसी मैच में उन्होंने सट्टेबाजी की और इन पर प्रतिबंध लगा मोहम्मद आसिफ ने 23  टेस्ट मैचों में 106 विकेट चटकाए थे इसके अलावा उन्होंने 38 वनडे मैचों में 46 विकेट भी हासिल की।


 तो यह थे क्रिकेट जगत की तीन ऐसे क्रिकेटर जिन्होंने अपने कैरियर को खुद ही तबाह कर लिया ।




इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


logoblog

Thanks for reading इन तीन क्रिकेटरो ने खुद मारी थी अपने कैरियर पर कुल्हाड़ी,नहीं तो आज होते विश्व क्रिकेट के सबसे बडे दिग्गज !

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment