Friday 21 December 2018

जमानती वारंट जारी होने के बाद गौतम गंभीर ने इस मसले की पूरी जानकारी दी

  newsone0541       Friday 21 December 2018

हाल ही में क्रिकेट से संन्यास का लेने वाले गौतम गंभीर को दिल्ली की एक अदालत ने एक रियल एस्टेट प्रोजेक्ट में फ्लैट खरीदारों से कथित तौर पर धोखाधड़ी से जुड़े एक मामले में लगातार समन भेजने के बावजूद पेश नहीं होने पर पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया।

जमानती वारंट जारी होने के बाद गौतम गंभीर ने इस मसले की पूरी जानकारी दी। गौतम ने ट्वीट कर कहा कि कोर्ट की तारीखें उनके रणजी मुकाबलों और बाकी कमर्शियल कामों से टकरा रही थीं जिसके चलते वह कोर्ट में पेश नहीं हो सके और वारंट जारी हो गया।

इसके साथ ही गंभीर ने कहा कि उनका वकील हर तारीख पर कोर्ट में मौजूद रहते थे, वह हमेशा ही कानून का पालन करते रहे हैं। इसके साथ ही गंभीर ने साफ कर दिया कि वह इस कंपनी के ब्रैंड एंबेसडर थे ना कि इसमे उनकी कोई भूमिका थी। इसके साथ ही गंभीर ने फ्लैट्स खरीदने वाले के लिए सहानुभूति प्रकट की और कहा कि इस मामले में वह जो कर सकते हैं, वह करेंगे।

क्या है मामला

शिकायत के अनुसार, 17 फ्लैट खरीदारों ने आरोप लगाया है कि उन्होंने 2011 में गाजियाबाद के इंदिरापुरम क्षेत्र में एक आने वाले एक प्रोजेक्ट में फ्लैटों की बुकिंग के वास्ते 1.98 करोड़ रुपए दिए थे लेकिन यह प्रोजेक्ट कभी शुरू नहीं हुआ। गंभीर रूद्र बिल्डवेल रिएलिटी प्राइवेट लिमिटेड और एच आर इंफ्रासिटी प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त प्रोजेक्ट के निदेशक और ब्रांड एम्बेसेडर थे।

हाउसिंग परियोजना में अपार्टमेंट बुक करने के नाम पर जनता से 1.98 करोड़ रुपए ठगने के आरोप में 2016 में मामला दर्ज कराया गया था। मुख्य मेट्रोपॉलिटल मजिस्ट्रेट मनीष खुराना ने कहा, ‘इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि गौतम गंभीर इस मामले में लगातार पेश नहीं हो रहे हैं और यहां तक कि सुनवाई की अंतिम तारीख में छूट संबंधी अर्जी खारिज होने के बाद भी वह हाजिर नहीं हुए इसलिए आरोपी के खिलाफ 10 हजार रुपए का जमानती वारंट जारी किया जाता है।’  अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 24 जनवरी निर्धारित की है।

गौतम गंभीर ने भारत के लिए 58 टेस्ट और 147 वनडे मैच खेले। गंभीर 2007 टी-20 विश्व कप टीम का हिस्सा थे और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में शीर्ष स्कोरर रहे थे। गंभीर ने 2011 विश्व कप के फाइनल में भी श्रीलंका के खिलाफ 97 रन की पारी खेली थी। भले ही इस मैच में गंभीर शतक लगाने से चूक गए थे, लेकिन उन्होंने वर्ल्ड कप भारत की झोली में डालने में अहम भूमिका निभाई थी।

The post जमानती वारंट जारी होने के बाद गौतम गंभीर ने इस मसले की पूरी जानकारी दी appeared first on Hind News | Hindi News Portal.



logoblog

Thanks for reading जमानती वारंट जारी होने के बाद गौतम गंभीर ने इस मसले की पूरी जानकारी दी

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment