Sunday 23 December 2018

सदस्यीय टीम में सात वर्ष के लेग स्पिनर आर्ची शिलर हुए शामिल

  newsone0541       Sunday 23 December 2018

सबसे छोटा क्रिकेटर अब मैदान में उतरने को तैयार है दरअसल हिंदुस्तान के विरूद्ध प्रारम्भ होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम में सात वर्ष के लेग स्पिनर आर्ची शिलर को भी शामिल कर लिया गया है. यही नहीं आर्ची को टिम पेन के साथ टीम का सह-कप्तान बनाया गया है. उनको अपने राष्ट्र के बेस्ट क्रिकेटर्स के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने का यह मौका मेक-ए-विश फाउंडेशन की प्रयास का नतीजा है. यह संगठन कठिन दशा का सामना कर रहे बच्चों की इच्छाएं पूरी करने के लिए कार्य करता है. जानकारी अनुसार आर्ची दिल की बीमारी से पीड़ित हैं  उनकी तीन बार ओपन हार्ट सर्जरी हो चुकी है. आर्ची बड़े होकर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का कप्तान बनना चाहते हैं, इसीलिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनकी यह ख़्वाहिश पूरी की.

हम उनके साथ आरंभ करने को आतुर

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने कहा, ‘जब आर्ची के पिता ने उससे पूछा कि वह क्या करना चाहता है, तो उसने कहा, ‘मैं ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का कप्तान बनना चाहता हूं.‘ कभी-कभी हम एक ज़िंदगी जीते हैं, यह बहुत अच्छा है, लेकिन तब यह जिंदगी  बेहतर लगती है, जब आपके समूह में कोई ऐसा आदमी होता है, जो वास्तव में प्रेरक हो. हम उनके साथ टेस्ट की आरंभ करने को आतुर हैं.

जानकारी के लिए बता दें ऑस्ट्रेलियाई टीम जब संयुक्त अरब अमीरात में पाक के विरूद्ध सीरीज खेल रही थी, तभी आर्ची को कोच जस्टिन लैंगर की ओर से उन्हें टीम में शामिल किए जाने की जानकारी मिली थी.

The post सदस्यीय टीम में सात वर्ष के लेग स्पिनर आर्ची शिलर हुए शामिल appeared first on PolkholIndia.Com | Polkhol India | Polkhol Against Corruption | India Against Corruption | Fight Against Corruption | Fight Against Crime.



logoblog

Thanks for reading सदस्यीय टीम में सात वर्ष के लेग स्पिनर आर्ची शिलर हुए शामिल

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment