Saturday 22 December 2018

पर्थ टेस्ट हारने के बाद इंडियन प्रशंसकों के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट की चर्चा

  newsone0541       Saturday 22 December 2018

टीम इंडिया के पर्थ टेस्ट में हारने के बाद इंडियन प्रशंसकों के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट की बड़ी चर्चा है सबको यह उम्मीद है कि हिंदुस्तान मेलबर्न में 26 दिसंबर से होने वाले इस मैच को जीतकर सीरीज में वापसी कर लेगा दिलचस्प बात यह है कि सिर्फ हिंदुस्तान ही नहीं, पाक  श्रीलंका की टीमें भी अलग-अलग राष्ट्रों में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलने उतरेंगीयानी, एशिया की तीनों महान एक ही तारीख (26 दिसंबर) को टेस्ट खेलने उतरेंगी  तीनों को ही इस ऐतिहासिक में अपने विरोधी पर पहली जीत की तलाश होगी

68 वर्ष पहले खेला गया था पहला बॉक्सिंग डे टेस्ट
बॉक्सिंग डे टेस्ट की आरंभ ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट से होती है विक्टोरिया  न्यू साउथ वेल्स की टीमें 1940 के दशक में घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड का मैच बॉक्सिंग डे पर खेला करती थीं ऑस्ट्रेलिया ने इसी दिन को इंटरनेशनल मैच कराने का फैसला लिया इसके तहत पहली बार 1950 में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला गया यह मैच ऑस्ट्रेलिया  इंग्लैंड के बीच हुआ हालांकि, तब यह मैच 26 दिसंबर को प्रारम्भ नहीं हुआ था, बल्कि इसकी आरंभ 22 दिसंबर को हुई थी, यानी मैच का चौथा दिन बॉक्सिंग डे था

1980 से हर वर्ष खेला गया बॉक्सिंग डे मैच 
1950 से 1975 के बीच छह बॉक्सिंग डे टेस्ट हुए इसके बाद 1980 से इसे नियमित कर दिया गया इसकी स्थान भी पक्की कर दी गई तब से 1989 को छोड़कर हर वर्ष मेलबर्न में 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला गया है 1989 में वनडे मैच खेला गया था ऑस्ट्रेलिया की देखा-देखी न्यूजीलैंड  दक्षिण अफ्रीका भी अपने राष्ट्र में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलने लगेहालांकि, जब बात बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की होती है, तो सबसे पहली चर्चा मेलबर्न में खेले जाने वाले मैच की होती है

भारत  बॉक्सिंग डे मैच, 5 हार, दो ड्रॉ  
हिंदुस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध सात बॉक्सिंग डे टेस्ट खेले हैं इनमें से पांच मैचों में उसे पराजय झेलनी पड़ी जबकि दो मैच ड्रॉ रहे हिंदुस्तान ने 1991, 1999, 2003, 2007 2011 में लगातार पांच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच गंवाए जबकि, 2014 में मेलबर्न में खेला गया बॉक्सिंग डे मैच ड्रॉ रहा था यह महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी टेस्ट मैच था इससे पहले 1985 में भी हिंदुस्तान ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच ड्रॉ खेला था

पाक- द अफ्रीका बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच सेंचुरियन में
पाक  दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 23 टेस्ट मैच खेले गए हैं लेकिन इनमें से सिर्फ एक ही मैच बॉक्सिंग डे यानी 26 दिसंबर पर प्रारम्भ हुआ वर्ष 2002 में डरबन में खेले गए इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पाक को 10 विकेट से हराया था इसके बाद दोनों टीमों पहली बार बॉक्सिंग डे टेस्ट पर सामने आई हैं दोनों टीमों के बीच यह मैच सेंचुरियन में खेला जाएगायानी, पाक को दक्षिण अफ्रीका में बॉक्सिंग डे टेस्ट में अपनी पहली जीत की तलाश है अब तक हुए 23 मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका ने 12  पाक ने चार जीते हैं

श्रीलंका  न्यूजीलैंड के बीच क्राइस्टचर्च में मुकाबला 
श्रीलंका  न्यूजीलैंड के बीच अब तक 33 टेस्ट मैच खेले गए हैं लेकिन इनमें से सिर्फ एक ही मैच बॉक्सिंग डे यानी 26 दिसंबर पर प्रारम्भ हुआ वर्ष 2014 में दोनों टीमों के बीच क्राइस्टचर्च में ही वह मैच खेला गया था, जिसे न्यूजीलैंड ने आठ विकेट से जीता था इसके बाद दोनों टीमों पहली बार बॉक्सिंग डे टेस्ट पर सामने आई हैं दोनों टीमों के बीच यह मैच क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा यानी, हिंदुस्तान  पाक की तरह श्रीलंका को भी अपने विरोधी (न्यूजीलैंड) की धरती पर बॉक्सिंग डे टेस्ट में पहली जीत की तलाश है अब तक हुए 33 मुकाबलों में न्यूजीलैंड ने 14  श्रीलंका ने 8 मैच जीते हैं
ऑस्ट्रेलिया  बॉक्सिंग डे मैच, 24 जीते, 8 हारे   
ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 7 राष्ट्रों के विरूद्ध 42 बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेले हैं इनमें से उसने 24 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि 10 मैच ड्रॉ रहे हैं इस तरह उसे आठ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैचों में पराजय का सामना भी करना पड़ा है ऑस्ट्रेलिया को बॉक्सिंग डे टेस्ट में सबसे अधिक चार बार इंग्लैंड ने हराया है वेस्टइंडीज  दक्षिण अफ्रीका भी उसे दो-दो बार हरा चुके हैंजबकि, भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड  श्रीलंका की टीमें ऑस्ट्रेलिया से बॉक्सिंग डे टेस्ट कभी नहीं जीत सकी हैं

The post पर्थ टेस्ट हारने के बाद इंडियन प्रशंसकों के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट की चर्चा appeared first on PolkholIndia.Com | Polkhol India | Polkhol Against Corruption | India Against Corruption | Fight Against Corruption | Fight Against Crime.



logoblog

Thanks for reading पर्थ टेस्ट हारने के बाद इंडियन प्रशंसकों के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट की चर्चा

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment