Tuesday 25 December 2018

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा

  newsone0541       Tuesday 25 December 2018

बीसीसीआईने 12 जनवरी से शुरू होने वाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है. यही टीम इस सीरीज के बाद न्यूजीलैंड  के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी. फिलहाल टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है जिसका तीसरा टेस्ट बुधवार को मेलबर्न में शुरु हो रहा है. वनडे टीम में केदार जाधव और हार्दिक पांड्या की वापसी हुई है, वहीं एमएस धोनी को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भी टीम में शामिल किया गया है.

धोनी की वापसी हुई है टी20 टीम में
इस चयन में सबसे खास बात एमएस धोनी की टी20 सीरीज में वापसी है. धोनी को न्यूजीलैंड के खिलाफ फरवरी में होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है. धोनी इससे पहले पिछली दो टी20 सीरीज, यानि वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में नहीं खेले थे. वहीं वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में खेले क्रुणाल पांड्या को टी20 सीरीज में बरकरार रखा गया है.

वहीं वनडे टीम में रवींद्र जडेजा का नाम आया है, जबकि केदार जाधव और हार्दिक पांड्या चोट से उबर कर टीम में वापसी कर रहे हैं. ऋषभ पंत की जगह धोनी की वापसी हुई है. जबकि दिनेश कार्तिक पर चयनकर्ताओं ने अपना विश्वास कायम रखा है. वनडे में अंबाती रायडू का स्थान अब एक तरह से पक्का हो गया है.

The post ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा appeared first on Crimenazar.Com | Crime News | Murder | Rape | Corruption News.



logoblog

Thanks for reading ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment