Saturday 22 December 2018

बैडमिंटन लीग के चौथे सत्र का आगाज नयी टीम सेवन एसेस के विरूद्ध 

  newsone0541       Saturday 22 December 2018

हैदराबाद हंटर्स ने प्रीमियर बैडमिंटन लीग के चौथे सत्र का आगाज नयी टीम सेवन एसेस के विरूद्ध जीत से किया. पहले दिन स्टार शटलर पीवी सिंधू  स्पेन की कैरालिना मारिन का मुकाबला आकर्षण का केंद्र था जिसमें सिंधू ने तीन गेमों के कड़े मुकाबले में 11-15, 15-8, 15-13 से बाजी मारी. सिंधू ने इस जीत के साथ अगस्त में हुई विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में मारिन के हाथों मिली पराजय का हिसाब भी बराबर कर लिया. सिंधू  मारिन 14वीं बार आमने-सामने थीं. दोनों के खाते में अब एकसमान 7-7 हो गया है.

पिछले संस्करण में एक भी मैच नहीं हारी
जानकारी के लिए बता दें मारिन टूर्नामेंट पीबीएल के पिछले संस्करण में एक भी मैच नहीं हारी थीं. हालांकि हैदराबाद ने सिंधू के न्यायालय पर उतरने से पहले ही मुकाबला अपने नाम कर लिया था. पुणे की टीम की ओर से जूनियर विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेता 18 वर्षीय लक्ष्य सेन को शुरुआती मुकाबले में संसार के 35वें नंबर के मार्क कालजोयू ने 10-15, 15-12, 15-14 से हराया.

जानकारी के अनुसार पुणे को बड़ा झटका जब लगा जब टीम कप्तान मैथियास बोए  चिराग शेट्टी को 13-15, 15-10, 15-10 से पराजय का सामना करना पड़ा. उसके बाद ली हयृन ने ब्राइस लेवेरदेज को 15-14, 15-12 से हराकर हैदराबाद की जीत तय कर दी थी.

The post बैडमिंटन लीग के चौथे सत्र का आगाज नयी टीम सेवन एसेस के विरूद्ध  appeared first on PolkholIndia.Com | Polkhol India | Polkhol Against Corruption | India Against Corruption | Fight Against Corruption | Fight Against Crime.



logoblog

Thanks for reading बैडमिंटन लीग के चौथे सत्र का आगाज नयी टीम सेवन एसेस के विरूद्ध 

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment