Monday 24 December 2018

Ind Vs Aus: तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, मयंक अग्रवाल को मिला मौका

  newsone0541       Monday 24 December 2018

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में होने वाले इंडिया के साथ बॉक्सिंग डे मैच के लिए भारतीय टीम ने कमर कस ली है। बीसीसीआई ने अपने अंतिम एकादश की घोषणा करते हुए टीम में तीन महत्वपूर्ण बदलाव भी किए हैं। इस बदलाव में लगाता फ्लाप हो रहे केएल राहुल और मुरली विजय को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। जबकि तेज गेंदबाज उमेश यादव भी टीम में जगह नहीं बना पाए हैं।

इसके साथ ही मयंक अग्रवाल को भारतीय टीम में डेब्यू करने का मौका मिला है और रोहित शर्मा इंजरी के बाद वापसी कर रहे हैं। वहीं ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी वापसी की है। मयंक अग्रवाल को घरेलू क्रिकेट में बड़ी प्रतिभा के रूप में देखा जाता है। कर्नाटक और इंडिया ए के लिए उन्होंने लगातार अच्छी बल्लेबाजी की है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए थे शामिल-:

इस प्रदर्शन के दम पर उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय दल में चुना गया। हालांकि उन्हें खेलने का मौका नहीं दिया गया और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया जाने वाली टीम में भी उन्हें जगह नहीं दी गई। अग्रवाल को न्यूजीलैंड ए दौरे पर जाने वाली भारत ए टीम का हिस्सा बनाया गया। इस दौरान उन्होंने पांच पारियों में एक हाफ सेंचुरी लगाई।

मयंक अग्रवाल भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 295वें खिलाड़ी होंगे। उन्हें टीम में काफी नाजुक मौके पर शामिल किया गया है। भारत के दो नियमित सलामी बल्लेबाज लगातार नाकाम हो रहे थे और युवा ओपनर पृथ्वी साव को चोट के कारण सीरीज से बाहर होना पड़ा है।

ओपनरों का लगातार फ्लॉप शो जारी-:

विजय ने इस साल भारत से बाहर सात टेस्ट मैच खेले लेकिन वह एक बार भी पचास का आंकड़ा नहीं छू पाए। इंग्लैंड दौरे पर उन्हें खराब प्रदर्शन के चलते टीम से बाहर किया गया। राहुल का प्रदर्शन भी ऐसा ही रहा। इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में उन्होंने जरूर शतक लगाया लेकिन उसके बाद देखें तो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सिर्फ 44 रन का है।

ऑस्ट्रेलिया में भी मिशेल मार्श-:

ऑस्ट्रेलिया ने भी ऑलराउंडर मिशेल मार्श को टीम में जगह दी है। उन्हें पीटर हैंड्सकॉम्ब के स्थान पर जगह दी गई है। हैंड्सकॉम्ब भारत के तेज गेंदबाजों के सामने स्ट्रगल करते नजर आए थे।

भारत-: 

विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह 

ऑस्ट्रेलिया-:  

आरोन फिंच, मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, टिम पेन (विकेटकीपर, कप्तान), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड 



khabarnwi
logoblog

Thanks for reading Ind Vs Aus: तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, मयंक अग्रवाल को मिला मौका

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment