Saturday 22 December 2018

O.M.G-क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद "बाबा" बनना चाहता है ये खिलाड़ी नाम जानकर चोक जाओगे आप ?

  newsone0541       Saturday 22 December 2018
क्रिकेट से संन्यास लेकर योग गुरु बनना चाहता है यह ऑस्ट्रेलिया का बल्लेबाज।


  बॉल टैंपरिंग के मामले में 9 महीने की सजा जेल रहे बैनक्रॉफ्ट ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह 9 महीने की सजा मिलने के बाद इतना टूट गए थे कि वह एक योग गुरु के पास चले गए और योग गुरु की ऐसी शिक्षा के बाद वह क्रिकेट से संन्यास लेकर योग गुरु बनना चाहते थे।


 आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के 3 खिलाड़ी जिनमें स्टीव स्मिथ डेविड वार्नर और बेनक्राफ्ट थे जिनपर बॉल टैंपरिंग का विवाद हुआ था ।



और उसके बाद आईसीसी ने स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर पर 1 साल का प्रतिबंध और बैनक्रॉफ्ट पर 9 महीने का प्रतिबंध लगा था।


स्मिथ ने कल यहां प्रेस कांफ्रेंस की जबकि बेनक्राफ्ट ने भी प्रतिबंध खत्म होने से एक सप्ताह पहले चुप्पी तोड़ी। उन्होंने खुद को लिखे लंबे पत्र में उस घटना के बाद से अब तक के अपने जज्बाती सफर का जिक्र किया। यह पत्र वेस्ट ऑस्ट्रेलिया अखबार में छपा है।


बेनक्राफ्ट ने लिखा, 'शायद क्रिकेट तुम्हारे लिये नहीं है । खुद से पूछो । क्या तुम वापसी करोगे। योग से संतोष मिलता है।' बाद में उसने क्रिकेट में वापसी का फैसला किया और 30 दिसंबर को पर्थ स्कोरचर्स के लिये बिग बैश टी20 लीग का पहला मैच खेलेंगे।






इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


logoblog

Thanks for reading O.M.G-क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद "बाबा" बनना चाहता है ये खिलाड़ी नाम जानकर चोक जाओगे आप ?

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment