Friday 21 December 2018

जाने कौन है WV रमन जो बने है भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच,जाने उनके पूरे कैरियर का लेखा-झोखा !

  newsone0541       Friday 21 December 2018
कौन है भारतीय महिला क्रिकेट टीम के नये कोच जाने यहां।


 डब्ल्यू वी रमन को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का नया कोच बनाया गया है क्या आप इनके बारे में जानते हैं चलिए इन के बारे में हम आपको बताते हैं।


 मिताली राज और को समझ पवार के बीच हुए विवाद के बाद रमेश पवार का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो गया इसके बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए 29 कोच की आवेदन आए उन्हें रमेश पवार का नाम भी था।


 लेकिन अंत में दो नाम ही सिलेक्ट किए गए जिनमें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन और डब्ल्यू वी रमन का नाम था लेकिन गैरी कस्र्टन लेकिन गैरी कस्र्टन आईपीएल में एक टीम के कोच है और वह कोचिंग का वह पद छोड़ना नहीं चाहते थे इसलिए उन्हें भारतीय महिला टीम का कोच नहीं बनाया गया और डब्ल्यू वी रमन के नाम पर मुहर लगी।


 डब्ल्यू वी रमन की खोज बनते ही भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज और रमेश पवार के बीच चल रहा विवाद भी अब समाप्त हो गया।


रमन ने भारत के लिए साल 1988 से 1997 के बीच 11 टेस्ट और 27 वनडे मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया। 1988 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने घरेलू मैदान चेन्नई में डेब्यू करने वाले रमन ने करियर का आखिरी टेस्ट साल 1997 में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में केपटाउन में खेला था।



 रमन ने अपने लंबे की रेट में चार कप्तानों की कप्तानी में मैच खेले दिन में रवि शास्त्री मोहम्मद अजहरूद्दीन सचिन तेंदुलकर और दिलीप पैसे घर का नाम शामिल है इस दौरान उन्होंने 11 टेस्ट मैच में 24.88 की औसत से 448 रन बनाए। वे टेस्ट मैचों में शतक नहीं जड़ सके। उनके नाम टेस्ट में चार अर्धशतक दर्ज हैं जिसमें सर्वाधिक स्कोर 96 रन है।



 इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्होंने रणजी में बंगाल और तमिलनाडु की कोचिंग भी की है इसके अलावा एक बार  आईपीएल 2013 में बैंक किंग्स इलेवन पंजाब के असिस्टेंट कोच भी बने थे इसके अलावा उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी कोच के रूप में भी कार्य किया है।


 अब डब्ल्यू वी रमन को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का कोच बनाया गया है देखना है उनका कैरियर कैसा रहता है।




इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


logoblog

Thanks for reading जाने कौन है WV रमन जो बने है भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच,जाने उनके पूरे कैरियर का लेखा-झोखा !

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment