Thursday 24 January 2019

हार्दिक पांड्या और केएल राहुल पर से निलंबन हटने के साफ़ हुआ ये रास्ता

  newsone0541       Thursday 24 January 2019

हार्दिक पांड्या और केएल राहुल पर से निलंबन हटने के बाद अब हार्दिक का न्यूजीलैंड दौरे में खेलने का रास्ता साफ हो गया है हार्दिक जल्द ही न्यूजीलैंड में भारतीय टीमसे जु़ड़ रहे हैं पूरी आसार है कि वे माउंड मोउनगुई में होने वाले वनडे सीरीज के तीसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में भी शामिल कर लिए जाएं यह टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए एक राहत की समाचार मानी जा रही है वनडे सीरीज से पहले ही विराट ने एक बयान में बोला था कि वे हार्दिक को मिस कर रहे हैं

प्रशासकों की समिति (सीओए) ने  गुरुवार को ही  पांड्या  राहुल का निलंबन तुरंत असर से हटा दिया था इन दोनों को एक टीवी प्रोग्राम के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणियां करने के कारण निलंबित किया गया था  उन्हें आस्ट्रेलिया दौरे के बीच से स्वदेश बुला लिया गया था प्रतिबंध हटाने के बाद बीसीसीआई ने बोला था कि पांड्या अब जल्द से जल्द न्यूजीलैंड दौरे पर गयई टीम से जुड़ सकते हैं जबकि राहुल घरेलू क्रिकेट या हिंदुस्तान ए की तरफ से इंग्लैंड लायन्स के विरूद्ध खेल सकते हैं

बीसीसीआई द्वारा जारी सीओए के बयान में बोला गया, ‘‘उपरोक्त निर्णय न्यायमित्र पी एस नरसिम्हा की सहमति से लिया गया है इसे देखते हुए 11 जनवरी के निलंबन आदेशों को लोकपाल की नियुक्ति  उनके द्वारा निर्णय लिये जाने तक तुरंत असर से हटा दिया गया है ’’ इस मामले में हालांकि जांच होगी जिसके लिये उच्चतम कोर्ट को लोकपाल नियुक्त करना है शीर्ष न्यायालय ने इस मामले को पांच फरवरी को अस्थायी रूप से सूचीबद्ध किया है   पांड्या  राहुल ने ‘काफी विद करण’ प्रोग्राम के दौरान कई स्त्रियों के साथ संबंध बनाने की बात की थी जिसके लिये उनकी कड़ी आलोचना हुई थी

सीओए ने बोला कि इन दोनों खिलाड़ियों को निलंबित करने का निर्णय ‘‘बीसीसीआई के संविधान के नियम 46 के तहत लिया गया जो कि खिलाड़ियों के व्यवहार से संबंधित है ’’ खिलाड़ियों पर से निलंबन हटाने के लिये बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सी के खन्ना ने पहल की थी उनका मानना था कि जांच लंबित रहने तक निलंबन हटाया जाना चाहिएखन्ना ने असल में बीसीसीआई की विशेष आम मीटिंग (एसजीएम) बुलाने से इन्कार कर दिया था जिसकी 14 मान्यता प्राप्त इकाइयों ने मांग की थी

पूर्व इंडियन कप्तान राहुल द्रविड़  सौरव गांगुली ने भी बोला था कि यह आगे बढ़ने का समय है क्योंकि दोनों ने अपनी गलतियों से सबक लिया होगा यह विवादास्पद इंटरव्यू करने वाले करण जौहर ने भी इन दोनों का निलंबन हटाने का आग्रह किया था

The post हार्दिक पांड्या और केएल राहुल पर से निलंबन हटने के साफ़ हुआ ये रास्ता appeared first on PolkholIndia.Com | Polkhol India | Polkhol Against Corruption | India Against Corruption | Fight Against Corruption | Fight Against Crime.



logoblog

Thanks for reading हार्दिक पांड्या और केएल राहुल पर से निलंबन हटने के साफ़ हुआ ये रास्ता

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment