क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल किए जाने की मांग बहुत ज्यादा समय से उठ रही है। वीरेंद्र सहवाग सहित कई महान खिलाड़ी इसकी वकालत कर चुके हैं। अब इस लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं। तेंदुलकर ने क्रिकेट को ओलंपिक खेलों में शामिल करने की वकालत करते हुए मंगलवार को बोला कि अब इस खेल के अलग अलग प्रारूप है व इसके खेल महाकुंभ में शामिल होने से इसका विश्व में अधिक प्रसार होगा।
तेंदुलकर ने बोला कि अगर क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करना है तो अन्य टीमों को तैयारियों के लिये पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘बाक के दिमाग में यह बात थी कि पांच दिनी क्रिकेट को कैसे ओलंपिक में शामिल किया जा सकता है। क्रिकेट उन कुछेक खेलों में शामिल हैं जिसके कई प्रारूप हैं जैसे वनडे, टी20, टी10 व जब तक (आईओसी) क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल किया जाता है तो हो सकता है कि तब तक पांच ओवरों का खेल भी प्रारम्भ हो जाए। ’’ तेंदुलकर ने कहा, ‘‘लेकिन क्रिकेटर होने के नाते मुझे लगता है कि यह खेल ओलंपिक में होना चाहिए। मैं निसंदेह ऐसा देखना चाहता हूं। ’’
तेंदुलकर ने ‘दीपा करमाकर-द स्माल वंडर’ किताब के मुंबई में विमोचन के मौका पर कहा, ‘‘क्रिकेटर होने के नाते मैं कहूंगा कि खेल का वैश्वीकरण होना चाहिए। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘कुछ समय पहले मैं रियो ओलंपिक में था। मैंने थामस बाक (आईओसी अध्यक्ष) से बात की व उनसे बोला कि मुझे लगता है कि क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल किया जाना चाहिए। ’’
तेंदुलकर ने दीपा करमाकर की तारीफ करते हुए बोला कि उन्होंने न केवल असर छोड़ा है बल्कि हजारों युवाओं को बाहर आकर राष्ट्र के लिए कुछ खास करने के लिए प्रेरित भी किया है।यही मायने रखता है। ” दीपा रियो ओलंपिक में वॉल्ट स्पर्धा में चौथे जगह पर आकर रातोंरात स्टार बन गई थीं। इस समय वे 2020 में होने वाले ओलंपिक खेलों की तैयारियां कर रही हैं। दीपा ने कहा, मैं मार्च में ओलंपिक में चयन के लिए प्रतिस्पर्धा में भाग लूंगी। क्वालिफिकेशन के मानदंडों में अब बहुत ज्यादा परिवर्तन आया है। ये मानदंड हिंदुस्तान जैसे राष्ट्र के लिए बहुत ज्यादा कड़े हैं, जो कि जिमनास्टिक में ज्यादा विकसित नहीं हैं, लेकिन मैं क्वालिफिकेशन के लिए अपना बेस्ट देने की प्रयास कर रही हूं। ”
The post वीरेंद्र सहवाग सहित कई महान खिलाड़ी कर चुके है इसकी वकालत appeared first on PolkholIndia.Com | Polkhol India | Polkhol Against Corruption | India Against Corruption | Fight Against Corruption | Fight Against Crime.
No comments:
Post a Comment