Thursday 24 January 2019

भारतीय फुटबॉल को अभी लंबा सफर तय करना है : गार्सिया

  newsone0541       Thursday 24 January 2019

नई दिल्ली : स्पेन के अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी और नामी क्लब बार्सिलोना के लिए 73 मैच खेलने वाले लुईस गार्सिया भारतीय फुटबॉल की प्रगति से प्रभावित हैं लेकिन उनका मानना है कि भारत को फुटबॉल ताकत बनने में अभी वर्षों लगेंगे। बारसा एशिया पेसिफिक एकेडिमी कप की ट्रॉफी लांच किए जाने के अवसर पर लुईस ने कहा कि उन्होंने भारतीय फुटबॉल को करीब से देखा है और एटलेटिको क्लब कोलकाता के लिए खेले हैं।

लेकिन उन्हें नहीं लगता कि भारतीय खिलाड़ी अभी दुनिया के प्रमुख देशों को चुनौती देने की स्थिति में है। एएफसी कप में भारत के प्रदर्शन पर बोलते हुए उन्होने कहा कि भारतीय टीम थाईलैंड के विरुद्ध अच्छा खेली लेकिन बाद के मैचों में अपना श्रेष्ठ नहीं दे पाई। पंजाब केसरी द्वारा पूछे गये एक सवाल के जवाब मे लुईस गार्सिया ने कहा कि मेस्सी दुनिया के श्रेष्ठ खिलाड़ी हैं और रोनाल्डो से बेहतर हैं। वह स्वयं मेस्सी के साथ खेले हैं और मेस्सी को जेंटल खिलाड़ी बताते हैं।

बारसा अकादमी द्वारा गुड़गाव के हेरिटेज स्कूल में खेले जाने वाले टूर्नामेंट में भारत, स्पेन, आस्ट्रेलिया, जापान, चीन और सिंगापुर की 46 टीमें भाग लेंगी, जिनमें स्पेन से दो और मेजबान भारत से 16 स्कूली टीमों ने भाग लेने की पुष्टि की है। इस अवसर पर टूर्नामेंट की निदेशक अनुपमा जैन के कहा कि दुनिया के सबसे बड़े क्लब की अकादमी का भारतीय फुटबॉल मे रूचि लेना और भारतीय खिलाड़ियों को अवसर प्रदान करना शानदार प्रयास है।

(राजेंद्र सजवान)



logoblog

Thanks for reading भारतीय फुटबॉल को अभी लंबा सफर तय करना है : गार्सिया

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment