Friday 25 January 2019

एडम गिलक्रिस्ट ने सीरीज हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम को ही ठहराया हार का जिम्मेदार

  newsone0541       Friday 25 January 2019

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में हाल ही में वनडे सीरीज हुई थी जिसमें भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हरा दिया। वनडे सीरीज से पहले दोनों के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज हुई थी उस सीरीज में भी भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को धूल चटा दी थी और सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया था।

वार्नर और स्मिथ के बिना ऑस्ट्रेलिया कमजोर नजर आ रहा है

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज में भारतीय टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। भारत के खिलाफ दोनों ही सीरीज में ऑस्ट्रेलिया बहुत ही कमजोर नजर आई थी।

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हर मैच में शानदार प्रदर्शन किया था तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के खिलाफ डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ जैसे शानदार बल्लेबाजों के बिना मैदान में उतरी थी।

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया अपने ही घर में टेस्ट सीरीज हारा है। ऑस्ट्रेलिया की इस बड़ी हार के बाद टीम के पूर्व बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने वजह बताई है।

आत्मविश्वास की कमी नजर आई ऑस्ट्रेलिया टीम में

ऑस्ट्रेलिया टीम के बेहतरीन बल्लेबाज डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ गेंद से छेड़छाड़ के मामले में एक साल के बैन की सजा काट रहे हैं। वार्नन और स्मिथ की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया की टीम बहुत कमजोर नजर आ रही है। जिसका असर इन्हें भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था।

ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने कहा, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट का आत्मविश्वास बहुत कम हो गया है, यही मुख्य कारण है कि हम वर्तमान में संघर्ष कर रहे हैं स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर के बिना हमने अपना आत्मविश्वास एकदम खो दिया है। जिस वजह से टीम कड़ा संघर्ष कर रही है। यही कारण है कि हम भारत के खिलाफ दोनों सीरीज हारे।

भारतीय टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन ऑस्ट्रेलिया टीम के शॉन मार्श ने बनाएं हैं। टेस्ट सीरीज में शॉन मार्श ने बहुत शानदार प्रदर्शन किया है। तो दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान आरोन फिंच टेस्ट में कुछ खास नहीं कर पाए वह पूरी सीरीज में फ्लॉप रहे।

एडम गिलक्रिस्ट ने आगे कहा, आवश्यक आत्मविश्वास के साथ,हमारे पास बल्लेबाजों में गुणवत्ता नहीं थी, हमारे टीम के कप्तान आरोन फिंच खुद फॉर्म में नहीं थे। जिसकी वजह से टीम का आत्मविश्वास और कम होता गया।



logoblog

Thanks for reading एडम गिलक्रिस्ट ने सीरीज हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम को ही ठहराया हार का जिम्मेदार

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment