Friday 25 January 2019

सीओए ने हार्दिक पंड्या और केएल राहुल पर खत्म किया सस्पेंस, जानिए पूरा मामला

  newsone0541       Friday 25 January 2019

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पर सीएओ समिति ने बैन प्रतिबंध हटा दिया है। हार्दिक पांड्या और केएल राहुल ने एक टीवी शो के दौरान महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी की थी जिसके बाद इन्हें भारतीय टीम से निलंबित कर दिया गया था और ऑस्ट्रेलिया से वापस भारत बुला लिया गया था।

सीओए के नए न्यासमित्र पीएम नरसिंहा ने पांड्या और राहुल पर जांच तक का जो निलंबित किया हुआ था उसे हटा दिया है। पांड्या और राहुल के इस मामले में लोकपाल की नियुक्ति जो होनी है उसमें सुप्रीम कोर्ट सुनवाई पांच फरवरी को करेगी।

बीसीसीआर्ई ने ट्वीट के जरिए दी जानकारी

बीसीसीआई ने इस मामले में ट्वीट करते हुए कहा, किसी भी क्रिकेट खिलाड़़ी पर सभी तरह के आरोप का मामला सुनने के लिए बीसीसीआई के लोकपाल की जरूरत होती है, लेकिन लोकपाल की नियुक्ति सर्वोच्च अदालत द्वारा लंबित है। इसलिए प्रशासकों की समिति (सीओए) का मानना है कि इन दोनों खिलाड़ियों पर जो अंतरिम प्रतिबंध लगाया गया था, उसे तुरंत प्रभाव से हटाया जाए। बता दें कि पांड्या और राहुल को इस विवाद की वजह से ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में ही भारत वापस बुला लिया गया था।

हार्दिक पांड्या ने मांगी थी सोशल मीडिया पर माफी

कॉफी विथ करण के टीवी शो में हार्दिक पांड्या और केएल राहुल ने महिलाओं के ऊपर कई अभद्र टिप्पणियां कर दी थीं। हार्दिक पांड्या और केएल राहुल पर इसके बाद बहुत आलोचना हुई थी। सोशल मीडिया पर तो आम आदमी से लेकर दिग्गज खिलाडिय़ों ने भी आलोचना की थी।

बीसीसीआई को इस मामले के बाद पांड्या ने सोशल मीडिया पर माफी भी मांगी थी। इसकेअलावा इन दोनों खिलाडिय़ों पर बीसीसीआई की समिति कड़ी कार्यवाही करने की मांग कर रही थी।



logoblog

Thanks for reading सीओए ने हार्दिक पंड्या और केएल राहुल पर खत्म किया सस्पेंस, जानिए पूरा मामला

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment