Wednesday, 23 January 2019

न्यूजीलैंड के कप्तान ने किया इस रणनीति का खुलासा

  newsone0541       Wednesday, 23 January 2019

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने हिंदुस्तान के विरूद्ध पहले एकदिवसीय मैच में आठ विकेट से पराजय के बाद आगे के मैचों के लिए टीम की रणनीति का खुलासा किया है विलियमसन ने बोला कि इस पराजय को लेकर टीम के लिए हड़बड़ी में कोई निर्णय करने का समय नहीं है  उनकी टीम को सीरीज में वापसी करने के लिये कुछ छोटी सुधार की आवश्यकता है न्यूजीलैंड की टीम 38 ओवर में 157 रन पर आउट हो गई थी  हिंदुस्तान ने 34.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया था

इस मैच से पहले माना जा रहा था कि भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में वह कड़ी मुक़ाबला नहीं मिली जो कि उसे अब न्यूजीलैंड की टीम दे सकती है इसके अतिरिक्त रिकॉ्र्ड भी न्यूजीलैंड की तरफदारी करते दिखाई दे रहे थे इसके अतिरिक्त पिछले कुछ समय से न्यूजीलैंड टीम का वनडे रिकॉर्ड भी बहुत बढ़िया रहा था ऐसे में अपने ही घर में शेर मानी जा रही न्यूजीलैंड की टीम के सामने भारतीय टीम के लिए यह दौरा कठिन ही माना जा रहा था

केवल कुछ चीजों में करना है सुधार
विलियमसन ने कहा, ‘‘यह हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं था  मुझे लगता है कि हमें छोटी छोटी चीजों पर गौर करने की आवश्यकता है हमारे प्रदर्शन पर हड़बड़ी में कोई निर्णय करने की आवश्यकता नहीं है ’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह कुछ क्षेत्रों की पहचान करके उनमें बेहतर प्रदर्शन करना है  जब हम सभी विभागों में अच्छा खेल दिखाते हैं तो फिर किसी भी टीम को हरा सकते हैं लेकिन हमारा सामना हिंदुस्तान जैसी मजबूत टीम से हो रहा है ’’

यह कमजोरी उभर कर आई नेपियर में
विलियमसन ने बोला कि इंडियन गेंदबाजों विशेषकर स्पिनरों ने न्यूजीलैंड की बल्लेबाजों की कमजोरी सामने ला दी उन्होंने कहा, ‘‘पिच बेकार नहीं थी लेकिन हमने जैसी उम्मीद की थी उससे भिन्न थी हमें इस पिच पर अधिक चतुराई से बल्लेबाजी करने की आवश्यकता थी कुछ विभागों में उन्होंने हमारी कमजोरी सामने ला दी उन्होंने इस विकेट पर जिस लेंथ से गेंदबाजी की वह बेजोड़ थी उन्होंने हमारे लिये रन बनाना कठिन कर दिया था इसलिए बहुत ज्यादा कुछ सीख मिली ’’

मैच के फौरन बाद यह बोला विलियमसन
मैच के बाद विलियमसन ने कहा, “सतह परंपरागत नहीं थी जैसा कि हम सोच रहे थे हिंदुस्तान ने बढ़िया गेंदबाजी की, खासकर उनके स्लो बॉलर्स की लेंथ बहुत ज्यादा अच्छी रही   जहां 250 रन बनने थे वहां 150 के आसपास रन मिलना किसी भी तरह मददगार नहीं होता है मुझे लगता है कि हम पिच के मुताबिक खुद को ढाल नहीं सके मुझे नहीं लगता कि मैच प्रैक्टिस का अभाव हमें महंगा पड़ा उनकी पूरी बॉलिंग यूनिट ने अच्छा सहयोग दिया  उन्हें उसका श्रेय मिलना चाहिए हमने भी गेंद से बढ़िाय किया, अच्छा इरादा जताया  हमें उम्मीद करेंगे की आगे भी ऐसा करेंगे

The post न्यूजीलैंड के कप्तान ने किया इस रणनीति का खुलासा appeared first on PolkholIndia.Com | Polkhol India | Polkhol Against Corruption | India Against Corruption | Fight Against Corruption | Fight Against Crime.



logoblog

Thanks for reading न्यूजीलैंड के कप्तान ने किया इस रणनीति का खुलासा

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment