हिंदुस्तान के स्टार खिलाड़ी व दूसरी वरीयता प्राप्त पीवी सिंधु, आठवीं सीड किदांबी श्रीकांत व आठवीं वरीयता प्राप्त साइना नेहवाल अपने-अपने मुकाबले जीतकर इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुं गए हैं. वहीं, पारुपल्ली कश्यप, बी साई प्रणीत व शुभंकर डे पहले ही दौर में पराजय गए.
ऐसे रहे पूरे मुकाबले
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वुमन्स सिंगल्स में सिंधु ने चाइना की ली जुईरुई को 54 मिनट में 22-24, 21-8, 21-17 से हराया. अब सिंधु का अगला मुकाबला इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्का से होगा. साइना ने इंडोनेशिया की दीनार दयाह आयस्टाइन को 49 मिनट में 7-21, 21-16, 21-11 से हराया. साइना पहला गेम पराजय गईं थीं, लेकिन अगले दोनों गेम जीत लिए.
आगे ऐसे होंगे मुकाबले
जानकारी के लिए बता दें संसार की नौ नंबर की शटलर साइना का दूसरे दौर में इंडोनेशिया की फितरियानी फितरियानी से मुकाबला होगा. फितरियानी के विरूद्ध साइना का 4-0 का करियर रिकॉर्ड है. बता दें मेन्स सिंगल्स में श्रीकांत ने मलेशिया के चोंग वेई फेंग को 29 मिनट में 21-12, 21-8 से मात दी. दूसरे दौर में श्रीकांत के सामने जापान के केंटा निशिमोतो की चुनौती होगी. पारुपल्ली को इंडोनेशिया के एंथोनी सिनिसुका गिनटिंग ने 21-12, 21-16 से हराया.
The post इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुचे ये खिलाड़ी appeared first on PolkholIndia.Com | Polkhol India | Polkhol Against Corruption | India Against Corruption | Fight Against Corruption | Fight Against Crime.
No comments:
Post a Comment