Thursday 24 January 2019

SAI में भ्रष्टाचार: इन चार अधिकारियों को इसलिए किया गया निलंबित

  newsone0541       Thursday 24 January 2019

गुरुवार को अपने उन चार अधिकारियों को जांच लंबित रहने तक निलंबित कर दिया जिन्हें पिछले हफ्ते ने करप्शन के आरोपों में अरैस्ट किया था साइ के जो ऑफिसर कथित तौर पर करप्शन में लिप्त थे उनमें संजीव शर्मा (निदेशक), वी के शर्मा (अवर संभागीय लिपिक), हरिंदर प्रसाद (जूनियर लेखा अधिकारी)  ललित जोली शामिल हैं

साइ के एक ऑफिसर ने कहा, ‘‘केंद्रीय सेवा भर्ती नियमों के अनुसार इन चारों अधिकारियों को जांच लंबित रहने तक तुरंत असर से निलंबित कर दिया गया है ’’ उन्होंने कहा, ‘‘वे एक फरवरी तो न्यायिक हिरासत में हैं  CBI अपनी तरफ से जांच कर रही है जब उन्हें जांच एजेंसी से क्लीन चिट नहीं मिल जाती तब वे निलंबित रहेंगे ’’

अधिकारियों के अतिरिक्त ठेकेदार भी हुए थे गिरफ्तार
इन अधिकारियों को 17 जनवरी को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम स्थित साइ मुख्यालय में छापे के दौरान अरैस्ट किया गया था इन चारों के अतिरिक्त दो अन्य व्यक्तिगत ठेकेदारों मनदीप आहूजा  उनके कर्मचारी यूनुस को भी कथित धंधे में लिप्त रहने के कारण अरैस्ट किया गया था आरोप लगाया गया है कि साइ के प्रशासनिक विभाग के ये ऑफिसर 19 लाख रूपये के परिवहन बिल को मंजूरी देने के लिये तीन फीसदी हिस्से की मांग कर रहे थे

खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने इन अधिकारियों की गिरफ्तारी पर बोला था, ‘हमें कुछ दिन पहले समाचार मिली कि हमारे खेल विभाग के कुछ ऑफिसर करप्शन कर रहें हैं हम उनका ट्रांसफर कर सकते थे, लेकिन इससे समस्या का निवारण नहीं होता हमने यह सूचना जांच एजेंसी को दी उन्होंने कुछ महीनों की जांच के बाद आज रेड करके खेल विभाग के कुछ अधिकारियों को अरैस्ट किया है उम्मीद है कि वह अपने जांच को सही अंजाम तक ले जाएंगे ’

बतया जा रहा है कि साइ में इस तरह का करप्शन करीब पिछले एक वर्ष से चल रहा था आरोपी अधिकारियों पर कार्यालय स्टेशनरी उपलब्ध करने, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों  फर्नीचर के लिए टेंडरों संबंधी जिम्मेदारी थी

The post SAI में भ्रष्टाचार: इन चार अधिकारियों को इसलिए किया गया निलंबित appeared first on PolkholIndia.Com | Polkhol India | Polkhol Against Corruption | India Against Corruption | Fight Against Corruption | Fight Against Crime.



logoblog

Thanks for reading SAI में भ्रष्टाचार: इन चार अधिकारियों को इसलिए किया गया निलंबित

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment