Wednesday, 3 July 2019

रायुडू के फैसले पर बोले लोग, कहा- ‘3D ट्वीट की चुकाई कीमत’

  newsone0541       Wednesday, 3 July 2019

विश्व कप में जगह न मिलने के बाद से मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज अंबाति रायुडू ने संन्यास की घोषणा कर दी है। रायुडू ने इस बात की जानकारी बीसीआइ को चिठ्ठी लिखकर दी है। रायुडू के इस कदम को उनके विश्व कप में न चुने जाने से जोड़ा जा रहा है। विश्व कप से पहले उनकी जगह विजय शंकर को मौका दिया गया था। इसके बाद विश्व कप के दौरान जब शिखर धवन और विजय शंकर घायल हुए, तो भी उन्हें मौका नहीं मिला। रायुडू के इस कदम के बाद सोशल मीडिया पर तमाम प्रकार के रिएक्शन आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने रायुडू के साथ नाइंसाफी बताई है। लोगों को लगता है कि इस खिलाड़ी के साथ बुरा हुआ है। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि विश्व कप से पहले 3D वाले ट्वीट का यह रिएक्शन है। बता दें कि विश्व कप में जगह न मिलने पर रायुडू ने व्यंग करते हुए एक ट्वीट किया था। जिसमें कहा गया था कि अब वह 3D चश्मे के साथ मैच को इन्जॉय करेंगे। यह ट्वीट उस बात का जवाब था, जिसमें रायुडू की जगह विजय शंकर को 3D खिलाड़ी बताते हुए टीम में शामिल किया गया था।

बता दें कि हाल ही में अंबाती रायुडू को आइसलैंड क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें खेलने का ऑफर दिया है। हालांकि, इस मामले रायुडू ने आइसलैंड क्रिकेट बोर्ड को मना कर दिया है। इस मामले में भी लोगों के तमाम प्रकार के रिएक्शन देखने को मिला है।


logoblog

Thanks for reading रायुडू के फैसले पर बोले लोग, कहा- ‘3D ट्वीट की चुकाई कीमत’

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment