Monday 1 July 2019

सेमीफाइनल के लिए धुंधली उम्मीद के साथ खेल रही है श्रीलंका

  newsone0541       Monday 1 July 2019

 आईसीसी विश्व कप 2019 (World Cup 2019) चेस्टर ली स्ट्रीट के रिवरसाइड मैदान पर  श्रीलंका और वेस्टइंडीज (Sri Lanka vs West Indies) के बीच मुकाबला हो रहा है. वर्ल्ड कप में श्रीलंका और वेस्टइंडीज ने 8 मैच खेले हैं जिसमें वेस्टइंडीज ने 4 मैच और श्रीलंका ने 3 मैच जीते हैं. एक मैच बेनतीजा रहा है. वेस्टइंडीज की टीम सेमीफाइल की दौड़ से बाहर हो चुकी है तो वहीं श्रीलंका का भी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बहुत ही कम हैं.

श्रीलंका 103/1 (18 ओवर)
17वें ओवर में बैथवेट ने तीन रन दिए. उसके बाद 18वें ओवर में श्रीलंका के 100 रन पूरे हुए. कुसल परेरा- 63 रन. अविष्का फर्नांडो- 3 रन.

1 जुलाई 2019, 16:21 बजे

श्रीलंका 94/1 (16 ओवर)
16वें ओवर में होल्डर ने करुणारत्ने को विकेट के पीछे शाई होप से कैच कराया. करुणारत्ने 32 रन बनाकर आउट हुए. इसी ओवर में अविष्का एलबीडब्ल्यू की अपील पर बच गए. वहीं वेस्टइंडीज ने अपना रीव्यू गंवा दिया. कुसल परेरा- 58 रन. अविष्का फर्नांडो- 0 रन.

1 जुलाई 2019, 16:12 बजे

श्रीलंका 91/0 (15 ओवर)
14वें ओवर में परेरा ने अपनी फिफ्टी पूरी की. होल्डर ने इस ओवर में चार रन दिए. 15वें ओवर में परेरा ने ब्रैथवेट को चौका लगाया. ओवर से 10 रन आए. दिमुथ करुणारत्ने- 30 रन. कुसल परेरा- 58 रन.

1 जुलाई 2019, 16:06 बजे

श्रीलंका 77/0 (13 ओवर)- श्रीलंका के 50 रन पूरे
11वें ओवर में श्रीलंका के 50 रन पूरे हुए. इस ओवर में परेरा ने गैब्रियल को तीन चौके लगाए. इसके बाद होल्डर ने छह सिंगल्स दिए. इसके बाद ब्रैथवेट ने अपने पहले ओवर में 8 रन दिए.  दिमुथ करुणारत्ने- 25 रन. कुसल परेरा- 49 रन.

1 जुलाई 2019, 15:51 बजे

श्रीलंका 49/0 (10 ओवर)
9वें ओवर में गैब्रियल ने चार रन दिए. उसके बाद होल्डर ने अपने पहले ओवर में केवल दो रन दिए. दिमुथ करुणारत्ने- 20 रन. कुसल परेरा- 26 रन.

1 जुलाई 2019, 15:39 बजे

श्रीलंका 43/0 (8 ओवर)
ओशाने थॉमस ने छठा ओवर मेडन फेंका. इसके बाद शैनन गैब्रियल के पहले ओवर में परेरा ने दो चौके निकाले. इस ओवर में 11 रन आए. फिर करुणारत्ने ने 8वें ओवर की पहली ही गेंद पर थॉमस को चौका लगाया. दिमुथ करुणारत्ने- 19 रन. कुसल परेरा- 22 रन.

1 जुलाई 2019, 15:26 बजे

श्रीलंका 28/0 (5 ओवर)
चौथे ओवर में करुणारत्ने ने थॉमस को चौका लगाया. इसके बाद कुसल परेरा ने कॉट्रेल को एक चौका लगाया. दिमुथ करुणारत्ने- 14 रन. कुसल परेरा- 13 रन.

1 जुलाई 2019, 15:25 बजे

श्रीलंका 17/0 (3 ओवर)
दूसरे ओवर में कुसल परेरा ने ओशाने थॉमस को चौका लगाया. इसके बाद करुणारत्ने ने कॉट्रेल के ओवर में दो चौके लगाए. दिमुथ करुणारत्ने- 9 रन. कुसल परेरा- 7 रन.

1 जुलाई 2019, 15:24 बजे

श्रीलंका 2/0 (1 ओवर)
पहले ओवर में शेल्डन कॉट्रेल ने दो रन दिए. दिमुथ करुणारत्ने- 1 रन. कुसल परेरा- 1 रन.

1 जुलाई 2019, 15:22 बजे

श्रीलंका की पारी शुरू
श्रीलंका की पारी की शुरूआत करुणारत्ने के साथ कुसल परेरा ने की. वेस्टइंडीज के लिए पहला ओवर शेल्डन कॉर्टेल ने फेंका.



logoblog

Thanks for reading सेमीफाइनल के लिए धुंधली उम्मीद के साथ खेल रही है श्रीलंका

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment