भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज रहे अंबाती रायुडू के संन्यास लेने के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। विराट कोहली ने ने ट्विटर के जरिए रायुडू के संन्यास लेने पर उन्हें शुभकामनाएं दी है और उन्हें ‘टॉप मैन’ बताया है। कोहली ने रायुडू के संन्यास के ऐलान के कुछ घंटे बाद ही अपनी प्रतिक्रिया दी थी। दरअसल टीम इंडिया के बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने बुधवार को क्रिकेट के सभी फॉरमेट से संन्यास ले लिया है और माना जा रहा है कि उन्होंने वर्ल्ड कप टीम में जगह ना मिलने से नाखुश होकर यह कदम उठाया है।
रायुडू के संन्यास के फैसले को फैंस और कई दिग्गजों ने हैरान करने वाला बताया था। विराट कोहली ने रायुडू को लेकर ट्वीट करते हुए कहा था- ‘आपको भविष्य के लिए शुभकामनाएं अंबाती। आप टॉप मैन हैं।’ विराट कोहली के इस ट्वीट के बाद लोगों ने विराट कोहली को ट्रोल करना शुरू कर दिया और अंबाती रायुडू को विश्व कप टीम में मौका नहीं देने पर कई सवाल उठाए। वहीं कई यूजर्स ने कई मजेदार ट्वीट भी किए…
बता दें कि टीम इंडिया के लिए 55 वनडे मैच खेलने वाले अंबाती रायुडू ने बुधवार को बीसीसीआइ को लेटर लिखकर क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया। साथ ही रायुडू ने इस लेटर में विराट कोहली का शुक्रिया भी अदा किया था। उन्होंने लेटर में कहा था- ‘मैं उन कप्तानों को भी शुक्रिया कहना चाहता हूं जिनके अंडर में मैं खेला हूं। उनमें एमएस धौनी, रोहित शर्मा और खासतौर पर विराट कोहली का नाम है, जिन्होंने भारतीय टीम में रहते हुए मुझ पर भरोसा जताया। अलग-अलग स्तरों पर लगभग 25 साल तक खेलना मेरे लिए एक सुखद अनुभव रहा है।’
इससे पहले रायुडू विश्व कप टीम में जगह ना मिलने की वजह से निराश थे और माना जा रहा है कि इसी वजह से उन्होंने यह फैसला लिया है। रायुडू ने विश्व कप टीम में विजय शंकर को जगह दिए जाने के बाद उन्होंने विजय शंकर पर तंज कसा था।
No comments:
Post a Comment