वेस्टइंडीज के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज की पारी के 8 विकेट झटक लिए हैं वेस्टइंडीज की पारी 189 रन पर आठ विकेट थी अभी भी वह भारतीय टीम से 108 रन पीछे है।
इस पारी में अभी तक भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट ईशांत शर्मा ने लिए हैं उन्होंने 5 विकेट झटके हैं जबकि जसप्रीत बुमराह रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट अपने नाम किए हैं लेकिन जैसे ही जसप्रीत बुमराह ने पहला विकेट की जहां पर टेस्ट क्रिकेट में 11 मैचों में 50 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज बन गए थे।
बुमराह का यह 11वां टेस्ट मैच है और इसके साथ ही उन्होंने 50 विकेट लेकर बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है बुमराह ने भारतीय तेज गेंदबाजों में सबसे तेज 50 विकेट लेने के मामले में वेंकटेश और शमी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है दोनों ने यह मुकाम 13 टेस्ट मैच में हासिल किया था।
हालांकि भारत की ओर से सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के नाम हैं उन्होंने नौ टेस्ट मैच में ही यह मुकाम हासिल कर लिया था।
उसके बाद लेग स्पिनर अनिल कुंबले (दस मैच) और नरेंद्र हिरवानी, हरभजन सिंह और बुमराह (तीनों 11 मैच) का नंबर आता है इस सूची में अश्विन भले ही टॉप पर हो, लेकिन अगर गेंदों के हिसाब से देखा जाए तो बुमराह ने सबसे तेज 50 विकेट लेने का कमाल किया है।
बुमराह ने 2465 वीं गेंद पर यह उपलब्धि हासिल की, जबकि अश्विन ने 2597वीं गेंद पर 50वां विकेट लिया था दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज टीम भारत से 108 रन पर पीछे है वेस्टइंडीज की ओर से सर्वाधिक 48 रन रोस्टन चेज ने बनाए।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
No comments:
Post a Comment