Saturday 19 December 2020

तब अजीत वाडेकर थे अब विराट कोहली ,1974 में 42 रन पर ऑलआउट हो गई थी टीम इंडिया जानिए इसके बारे में

  newsone0541       Saturday 19 December 2020
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया क्र खिलाफ एडिलेड में खेले गए चार मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले की दूसरी पारी में महज 36 रन पर ही सिम्त गई 36 रनों पर ऑल आउट होने से पहले भारतीय टीम का टेस्ट में न्यूनतम स्कोर 42 रन था भारतीय टीम 46 साल पहले 24 जून 1974 को लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ ढेर हो गई थी। 


तब इंग्लॅण्ड के क्रिस ओल्ड ने 5 और ज्यॉफ अर्नाल्ड ने 4 विकेट लिए थे दोनों ने हरी पिच पर स्वीमिंग से खर बरपा दिया था ठीक वैसे ही इस मैच में जोश हेजलवुड ने 5 और पेट कमिंस ने 4 विकेट लिए दोनों ने उछाल भरी पिच पर सिम गेंदबाजी से टीम इंडिया को तहस नहस कर दिया। 


उन्होंने कहा की उन्हें उस मैच की ज्यादा यद् नहीं बस यह पता की काफी बुरा खेले थे और दुःख भरी बातें यद् करने का क्या फायदा सुनील गावस्कर ने अपनी कितन सनी डेज में लिखा है की अर्नाल्ड ने दो आउटस्विंगर के साथ शुरुआत की और इनस्विंगर डाली यह गेंद फारुख इंजीनियर के पैड पर लगी। 


ब्रजेश पटेल उठती हुई गेंद के शिकार बने जो उनके दस्ताने को चुकार कीपर के पास गई गावस्कर पहुंचे तब तक पारी निपट गई सोलकर ने ओल्ड की छोटी गेंद पर शानदार छक्का लगाया था। 


जब तक मैंने लेग गार्ड उतरा तब तक मदन लाल और आबिद अली भी खेलकर आ चुके थे और जब तक कुछ समझ आता तब तक हम 42 रन पर सिम्त गए इंग्लैंड ने पारी और 285 रन से मैच जीत लिया और सीरीज भी अपने नाम कर ली। 


 

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Brain Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद

logoblog

Thanks for reading तब अजीत वाडेकर थे अब विराट कोहली ,1974 में 42 रन पर ऑलआउट हो गई थी टीम इंडिया जानिए इसके बारे में

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment