Friday 11 December 2020

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने कहा ,वनडे जैसी नहीं होने वाली टेस्ट सीरीज ,स्लेजिंग से परहेज नहीं

  newsone0541       Friday 11 December 2020
ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ खेली जाने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज में दोस्ताना हंसी मजाक का लुफ्त लेगी लेकिन कुछ अतिरिक्त समय उन्हें ज्यादा प्रतिस्पर्धी बना देगा यह कहना ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस का। 


कमिंस ने शुक्रवार को कहा ,मुझे लगता हे की जहां छींटाकशी की बात हे तो यह दोस्ताना रहा आपने काफी मुस्कानें देखी होंगी लेकिन वहां कई सारे तेज गेंदबाज हे और कई सारे बल्लेबाज है जो मैच खेलेंगे। 


मैं इस बात से हैरान नहीं होऊंगा की अगर हम कुछ ज्यादा देर तक मैदान पर रहते है तो हम ज्यादा प्रतिस्पर्धी हो जाएंगे हालाँकि आप जिस तरह से खेलते हो वह बताता है की हम इंसान के तोर पर कैसे है। 


ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज मेँ अपनी पूरी पेस बैटरी उतारेगी जिसमे मिशेल स्टार्क ,जोश हेजलवुड और जेम्स पैटिंसन है इसके अलावा मिशेल नासेर ने अभ्यास मैच मेँ अच्छा किया है और सिन एबॉट भी अच्छा कर रहे है जिससे टीम को मदद मिलती है। 


कमिंस ने कहा ,यह काफी अच्छी बात है हम एक अच्छा समूह है मैं इसमें नासेर को भी शामिल करूंगा एबॉट भी टीम मेँ आए है। 


Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Brain Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद

logoblog

Thanks for reading ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने कहा ,वनडे जैसी नहीं होने वाली टेस्ट सीरीज ,स्लेजिंग से परहेज नहीं

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment