Thursday 24 December 2020

चेतन शर्मा बने मुख्य चयनकर्ता ,विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज जानिए इनके बारे में

  newsone0541       Thursday 24 December 2020
BCCI  ने चयन समिति में शामिल किए गए तीन चयनकर्ताओं का नाम की घोषणा की BCCI की गुरुवार को अहमदाबाद में हुई 89 वी वार्षिक आम सभा के दौरान मदन लाल की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति ने पूर्व भारतीय गेंदबाज चेतन शर्मा को सीनियर चयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। 


इससे पहले भारतीय चयन समिति के मुख्य चयनकर्ता की भूमिका पूर्व स्पिनर सुनील जोशी निभा रहे थे चेतन के आने के बाद उनके ज्यादा अनुभव की वजह से वह अब चयन समिति के प्रमुख नियुक्त किए गए है। 


मदन लाल ,आरपी सिंह और सुलक्षणा कुलकर्णी वाली सीएसी ने गुरुवार को कई उम्मीदवारों में साक्षात्कार किए जिसमें अगरकर शिव सुन्दर ,नयन मोंगिया और मनिंदर सिंह जैसे नाम शामिल है। 


चेतन ने 17 साल की उम्र में भारत के लिए वनडे पदार्पण और 18 साल की उम्र में टेस्ट पदार्पण किया था वह भारत के लिए किसी भी प्रारूप में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज है विश्व कप में हैट्रिक लेने का कमाल करने वाले चेतन दुनिया के पहले गेंदबाज बने थे। 


उनके करियर की कड़वी यदि भी जुडी है 1986 में शारजाह में एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने चेतन द्वारा फेंकीगई मैच की आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर भारत से ट्रॉफी छीन ली थी। 
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Brain Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद

logoblog

Thanks for reading चेतन शर्मा बने मुख्य चयनकर्ता ,विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज जानिए इनके बारे में

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment