Monday 4 January 2021

एक साथ सिडनी जाएगी पूरी इंडिया टीम ,7 जनवरी से होगा तीसरा टेस्ट मैच जानिए इसके बारे में

  newsone0541       Monday 4 January 2021
आस्ट्रेलिया दौरे पर एहतियात के तोर पर आइसोलेट किआ गए 5 भारतीय खिलाड़ियों के साथ पूरी टीम सीरीज के तीसरे टेस्ट के लिए एक साथ चार्टेड विमान से सोमवार को मेलबर्न से सिडनी रवाना होगी भारतीय उप कप्तान रोहित शर्मा रोहित शर्मा ,ऋषभ पंत शुभमन गिल ,पृथ्वी शॉ और नवदीप सैनी के खिलाफ बायो -बबल के उल्लंघन को कथित तोर पर तोड़ने की जाँच जारी है। 


सीए के इस मसले से निपटने के तरिके से भारतीय टीम खुश नहीं है सूत्र ने कहा। 'उस फैंस के अगर सोशल मीडिया पर खिलाडी को गले लगाने को लेकर झूठ नहीं बोलै होता तो यह मामला बड़ा नहीं होता क्या आप यह कहना चाहते है की सीए ऐसे व्यक्ति के वीडियो के आधार पर निर्णय लेगा जिसने पहले झूठ बोलै और अपने बयान से मुकर गया। 


इस पुरे मामले के बाद टीम के प्रशानिक प्रबंधक डोंगरे की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहा है BCCI के एक अन्य अधिकारी ने कहा की डोंगरे BCCI के कर्मचारी है और उन्हें कोविड-19 प्रोटोकॉल को लेकर टीम को संभालने के लिए रखा गया है। 


आस्ट्रेलियाई मिडिया ने रविवार को दवा किया था की ब्रिसबेन में आइसोलेट के कड़े नियमो के कारण भारतीय टीम चौथे टेस्ट के लिए वहां की यात्रा नहीं करना चाहती लेकिन यह पता चला जे की सीरीज का चौथा और आखिरी  टेस्ट अपने तय कार्यक्रम 15 जनवरी से ब्रिसबेन के गाबा मैदान में ही खेला जाएगा। 


टेस्ट मैच इसके लिए एक अपवाद होगा और खिलाडी आईपीएल जैसे सख्त बायो -बबल में रहेंगे BCCI ने अभी तक चौथे टेस्ट को ब्रिसबेन से सिडनी ट्रांसफर करने के बारे में सीए से संपर्क नहीं किया  है। 



 

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Brain Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद

logoblog

Thanks for reading एक साथ सिडनी जाएगी पूरी इंडिया टीम ,7 जनवरी से होगा तीसरा टेस्ट मैच जानिए इसके बारे में

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment