Wednesday 6 January 2021

कोच शास्त्री बोले ,गावस्कर जैसा ओपनर आज तक नहीं देखा ,वो मुंबई के ब्रेडमैन थे जानिए इनके बारे में

  newsone0541       Wednesday 6 January 2021
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला गुरुवार से शुरू हो रहा है इससे पहले भारीय टीम के मुख्य कोच ने पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर टी एक फोटो का अनावरण किया। 


टीम इंडिया के कोच ने पूर्व कप्तान गावस्कर की तारीफ करते हुए कहा " मैने जीवन में जितने भी बल्लेबाजों को देखा उसमे गावस्कर सर्वश्रेष्ठ थे मुझे उनकी कप्तानी में खेलने का मौका मिला उनको मुंबई का ब्रेडमैन बुलाया जाता था जब गावस्कर ने ये शतकीय पारी खेली थी मेरे लिए इस फोटो का अनावरण करना गर्व की बात है। 


भारतीय कोच ने इंडिया 71 ईयर टेस्ट ख़िताब का भी विमोचन किया जिसमे टीम के ऑस्ट्रेलिया में जीत के सफर को दर्शाया गया है एक बवेबसाइट के मुताबिक इस किताब में 200 फोटोज है। 


शास्त्री ने कहा ,' यह बहुत ही सम्मान की बात थी क्योंकि भारतीय क्रिकेट और ऑस्ट्रेलिया के किरकेट का इतिहास काफी पुराना है इस किताब के पहले 4 और 5 अध्याय को पढ़कर काफी रोमांचित हुआ। 


जब लाला अमरनाथ और वीनू मांकड़ यहां आए थे तो उन शुरूआती दिनों के बारे में जानकर मेरे रोंगटे खड़े हो जाते है ब्रेडमैन भारत के खिलाफ खेल रहे थे और भारतीय टीम न्यू साउथ वेल्स में खेली थी जहां हजारे ने शानदार पारी खेली थी। 


 

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Brain Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद

logoblog

Thanks for reading कोच शास्त्री बोले ,गावस्कर जैसा ओपनर आज तक नहीं देखा ,वो मुंबई के ब्रेडमैन थे जानिए इनके बारे में

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment