Wednesday 6 January 2021

OMG अब BCCI के पास है इतना पैसा

  newsone0541       Wednesday 6 January 2021
इस बात की जानकारी दुनिया के सामने आ गयी है की सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड के पास प्रेजेंट टाइम में कितना पैसा है न्यूज़ आइएएनएस  ने इस बात की जानकारी दी  है  बोर्ड के पास करीब 14 हजार करोड़ रूपये की नेट वर्थ है। 







किकेट की दुनिया वैसे तो इंटनेशनल  क्रिकेट काउंसिल  यानि  आइसीसी से चलती है लेकिन  सबसे ज्यादा पैसो की बात आती है तो उसमे क्रिकेट  बोर्ड भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि की बीसीसीआइ है बीसीसीआइ वित्त ने पिछले साल यानि 2 018-19  के खतम होने तक 14 ,489 .80  करोड़ रूपये के साथ सबसे  बड़ा और विशाल क्रिकेट बोर्ड  मन गया था  और अब बीसीसीआइ  ने अपनी   फिनॉसिअल  कपाबिलिटी  2 ,597 .19   करोड़  रूपये  और  बना ली है यह पैसे अभी बैलेंस  शीट के मुताबित है जिसकी न्यूज़ अभी  न्यूज़ एजेंसी के पास है
 





बैलेंस शीट के मुताबित,इंडियन  प्रीमियर  लीग के 2018  संस्करण के अनुसार बीसीसीआइ को 4 ,017 .11  करोड़ रूपये से ज्यादा की इनकम हुई है  बैलेंस शीट अभी तक भी  पुब्लिकली  आउट  नहीं की गयी है  और इसमें अभी तक 2019 -20  की बैलेंस शीट को तैयार भी नहीं किया गया है   ऐसे में अनुमान  लगाया जा रहा है की बीसीसीआइ  के इन मैजूद आंकड़ों में अभी और भी तेजी  उछाल आ सकती है। स्टार इंडिया ने आइपीएल के मिडिया के मेंबर करने के लिए 2019 -2022  तक 16 ,347 .50करोड़ रूपये की   हिस्ट्रोरिकल  बोली  लगाई है  बीसीसीआइ के पास टोटल सात  स्पॉन्सर मौजूद है   इनमे  स्टार स्पोट्रस ,बाइजु (टीम स्पांसर ) पेटीएम  ,ड्रीम 11   , हुंडई और अंबुजा सीमेंट और किट स्पॉन्सर  है  




बैलेंस शीट के अनुसार, इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के 2018 संस्करण के दौरान बीसीसीआइ को 4,017.11 करोड़ रुपये से अधिक की आय हुई, जोकि 2,407.46 करोड़ रुपये है। बैलेंस शीट अभी भी सार्वजनिक रूप से उजागर नहीं है, जबकि 2019-20 का खाता भी अभी तैयार नहीं हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि बीसीसीआइ के इन आंकड़ों में और उछाल देखा जा सकता है 2018 -19  के अनुसार बीसीसीआई को दूसरी और सबसे बड़ी इनकम भारतीय टीम के मिडिया अधिकारी  से आये था जिसमे 828 करोड़ रूपये का था लेकिन उस टाइम बीसीसीआइ ने 1,592 .12  खर्च  भी करने पड़े थे  बैलेंस शीत के अनुसार 







भारतीय टीम  में मीडिया अधिकार  की बिक्री  के कारण पिछले कुछ साल में बीसीसीआइ  की इनकम  में इजाफा हुआ है  बीसीसीआइ का आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार इंडिया भारत में खेले जाने वाले सारे अंतराष्टीय मैच के लिए 43 .20  करोड़ का  पेमेंट करते है। 


Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Brain Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद

logoblog

Thanks for reading OMG अब BCCI के पास है इतना पैसा

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment