Saturday 13 February 2021

वापसी का इरादा लेकर उतरेगी टीम इंडिया ,जीत से इंग्लैंड के हौसले बुलंद जानिए

  newsone0541       Saturday 13 February 2021
भारत और इंग्लैंड की टीम चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में आज आमने -सामने होगी 13 से 17 फरवरी के बीच चेन्नई एमए चिदंबरम स्टेडियम में यह मैच खेला जाना है पहला मैच जीतकर इंग्लैंड सीरीज में  1-0 की बढ़त हासिल कर चूका है भारत मैच जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगा। 


चेन्नई के इस मैदान पर एक बार फिर से टॉस की अहम भूमिका रहने वाली है भारत के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने यह साफ कर दिया की यह पिच पहले मैच से अलग होगी पहले दिन से ही टर्न देखने को मिल सकता है। 


इंग्लैंड की टीम ने भारत के मुकाबले पहले टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी की थी पहली पारी में 578 रन के सामने भारत 337 रन ही बना पाया था और उसे फॉलो ऑन का सामना करना पड़ा था इंग्लैंड ने भले ही भारतीय टीम को बल्लेबाजी के लिए नहीं बुलाया लेकिन वह फॉलो ऑन नहीं टाल पाई थी। 


रहाणे ने टर्निंग पिच होने की बात कही जिससे यह साफ हो गया है की मैच में भारत तीन स्पिनर के साथ ही उतरेगी ऐसे में किट होकर वापसी करने वाले बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल को टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है। 




 

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Brain Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद

logoblog

Thanks for reading वापसी का इरादा लेकर उतरेगी टीम इंडिया ,जीत से इंग्लैंड के हौसले बुलंद जानिए

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment