Sunday 7 February 2021

IND vs ENG 1st Test Day 3: लंच तक भारत के 2 विकेट गिरे ,विराट और पुजारा क्रीज पर जानिए

  newsone0541       Sunday 7 February 2021
भारतपहले  ने इंग्लैंड के 578 रन के जवाब में पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन लंच तक दो विकेट पर 59 रन बनाए भारत अभी इंग्लैंड से 519 रन पीछे है लंच के समय चेतेश्वर पुजारा 20 और कप्तान विराट कोहली 4 रन पर खेल रहे थे भारत ने दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमण गिल के विकेट गंवाए। 


भारत की और से बुमराह और अश्विन ने 3 -3 विकेट लिए तो वही इशांत शर्मा और नदीम को 2 -2 विकेट मिला इससे पहले इंग्लैंड कप्तान जो रूट के 100 वें शतक की मदद से इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन आपका शिकंजा और मजबूती से कस्ते हुआ 8 विकेट पर 555 रन बना लिए थे। 



पहले दिन रूट जहां अकर्मक भूमिका में थे और डॉम सिब्ले दूसरा मोर्चा संभाल रहे थे वहीँ दूसरे दिन स्टोक्स आक्रमण पर थे और रूट ने उनका सहायता की स्टोक्स ने 118 गेंद में 10 चोको और तीन छक्कों की मदद से 82  रन बनाये। 
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Brain Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद

logoblog

Thanks for reading IND vs ENG 1st Test Day 3: लंच तक भारत के 2 विकेट गिरे ,विराट और पुजारा क्रीज पर जानिए

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment