Tuesday 23 February 2021

Ind vs Eng: इशांत शर्मा ने बताया की उनका टेस्ट करियर क्यों इतना लंबा खींच गया जानिए

  newsone0541       Tuesday 23 February 2021
कपिल देव के बाद 100 टेस्ट खेलने वाले दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज बनने की दहलीज पर खड़े इशांत शर्मा ने युवा तेज गेंदबाजों को सिख देते हुए खुलासा करते हुए वजह बताई है की आख़िरकार उनका टेस्ट करियर इतना लंबा खींचने में सफल रहा ईशान ने कहा की उनका टेस्ट कॅरियर इतना लंबा इसलिए ही हो स्का की वह समझते थे की कप्तान उनसे क्या चाहते है। 


कौन सा कप्तान उन्हें अछि तरह से समझ स्का यह पूछने पर उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा ,यह कहना मुश्किल है की कौन मुझे सबसे अच्छा समझ सका ,लेकिन सभी मुझे अच्छे से समझते है। 


अब तक 99 टेस्ट में 302 विकेट ले चुके इशांत सिमित ओवर की टीम की हिस्सा नहीं है और आईपीएल में भी कुछ सत्र बाहर रहे ऐसा नहीं है की सिमित ओवर का क्रिकेट नहीं चाहता लेकिन जब खेलने का मौका नहीं हो तो सबसे अच्छा है की अभ्यास जारी रखे। 


इशांत ने यह भी कहा ,'इसके यह मायने नहीं है की अगर तीनो प्रारूप खेलता तो मैं टेस्ट नहीं खेल पता शायद थोड़ा समय ज्यादा लगता मैं 32 साल का हूँ 42 का नहीं। क्या कपिल देव का 131 टेस्ट का रिकॉर्ड उनके जेहन में है यह पूछने पर उन्होंने कहा 131 में समय लगेगा। 



Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Brain Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद

logoblog

Thanks for reading Ind vs Eng: इशांत शर्मा ने बताया की उनका टेस्ट करियर क्यों इतना लंबा खींच गया जानिए

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment