Saturday 20 March 2021

भारत ने 5 वे मैच में इग्लैंड को t 20 सीरीज में 36 रनो से हराया और सीरीज पर कब्ज़ा किया

  newsone0541       Saturday 20 March 2021
भारत ने इग्लैंड को टी 20 सीरीज के आखरी मैच में 36 रनो से हरा दिया भारत ने इस जीत के साथ सीरीज 3 -2  से हासिल कर लिया है  आखिरी मैच में भारत ने इग्लैंड को 255 रनो का टारगेट दिया था लेकिन इग्लैंड की टीम  188  रन ही बना सकी 

इग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया टीम इंडिया ने अहमदाबाद  के नरेंद्र  मोदी स्टेडियम में कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा ने 64 रनो की पारी और 2 विकेट पर 224 रनो का स्कोर बनाया 

इग्लैंड की टीम में डेविड मलान 68और जोश बटलर 52 के  रन बनाये लेकिन भुनेश्वर कुमार 15/2 की अगुवाई  में भारत के गेंदबाज में उसे 8 विकेट पर 188 रनो  तक ही आने दिया 


भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने 45 रन देकर तीन ओट भुनेश्वर कुमार ने 15 रन देकर दी विकेट लिए और हार्दिक पांडये ने 34 रन देकर और टी नत्रजन ने 39 रन देकर एक एक विकेट लिए अब भारतीय  टीम इग्लैंड  के खिलाफ जीत की इस वनडे श्रखला  को जारी रखा जाएगा जिसका पहला मैच 23 मार्च को पुणे  में होगा 
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Brain Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद

logoblog

Thanks for reading भारत ने 5 वे मैच में इग्लैंड को t 20 सीरीज में 36 रनो से हराया और सीरीज पर कब्ज़ा किया

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment