Sunday 20 June 2021

बरसात और बेड लाइट के बीच भारत ने टेस्ट मैच के पहले दिन 146 रन पर तीन विकेट गवाएं कप्तान उपकप्तान क्रीज पर मौजूद !

  newsone0541       Sunday 20 June 2021
बरसात और बेड लाइट के बीच भारत ने टेस्ट मैच के पहले दिन 146 रन पर तीन विकेट गवाएं कप्तान उपकप्तान क्रीज पर मौजूद।





भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले का पहला दिन तो बरसात से जुड़ गया था लेकिन एक रिजर्व में रखा गया है इसलिए 5 दिन का टेस्ट मैच हो सकता है लेकिन दूसरे दिन भी जब Match शुरू हुआ तो दो बार बैड लाइट होने के बाद सिर्फ 64 ओवर का खेल ही हो सका।





भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और सुमन गिल ने भारत को अच्छी शुरुआत दी थी दोनों के बीच 64 रनों की साझेदारी हुई दोनों की ही विकेट एक साथ ही गिर गए रोहित शर्मा ने 34 रन बनाए सम्मान के लिए 28 रन चेतेश्वर पुजारा कुछ देर तक क्रीज पर खड़े रहे 54 गेंदों का सामना करने के बाद 8 रन बनाकर आउट हो गए।





इसके बाद विराट कोहली और अजिंक्य रहने अभी क्रीज पर मौजूद हैं विराट कोहली 44 और रहाणे 29 रन पर खेल रहे हैं।





Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Brain Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद

logoblog

Thanks for reading बरसात और बेड लाइट के बीच भारत ने टेस्ट मैच के पहले दिन 146 रन पर तीन विकेट गवाएं कप्तान उपकप्तान क्रीज पर मौजूद !

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment