Tuesday 25 December 2018

तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया के अंतिम 11 खिलाड़ियों की घोषणा

  newsone0541       Tuesday 25 December 2018

हिंदुस्तान  ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया के अंतिम 11 खिलाड़ियों की घोषणा मैच से एक दिन पहले ही कर दी गई है सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर चल रही है कप्तान विराट कोहली ने इस टीम में चार बड़े परिवर्तन किए हैं विराट अच्छी तरह से समझते हैं कि यह मैच उनके  टीम इंडिया के लिए कितना बड़ा मौका है इस मैच को जीतने के लिए वे कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं विराट के ऐसे चयन में कई इशारा ऐसे छिपे हैं जो टीम के लिए दूरगामी परिणाम देंगे

मुरली विजय  केएल राहुल को हटाने का मतलब
इस मैच के लिए सबसे अहम परिवर्तन भारतीय टीम की सलामी जोड़ी में परिवर्तन है टीम में पहले दो टेस्ट मैचों के लिए मुरली विजय  केएल राहुल को चुना गया था दोनों ही ओपनर इन मैचों में बुरी तरह से नाकाम रहे थे मुरली  राहुल का जाना दोनों ही बल्लेबाजों के लिए अच्छा ही रहेगा दोनों को ही, खासतौर पर केएल राहुल को, अपनी तकनीक में खासा सुधार करने के आवश्यकता हैं अब राहुल वनडे सीरीज पर ध्यान दे पाएंगे   अब ऑस्ट्रेलिया को भी रोहित  मयंक के लिए रणनीति बनानी होगी

रोहित मयंक को लाने के मायने
अब विराट ने सलामी जोड़ी के रूप में रोहित शर्मा  मयंक अग्रवाल पर भरोसा जताया है विराट ने जता दिया है कि उनके लिए इस मैच में सलामी जोड़ी कितनी अहम है विराट ने एक तरह से रोहित को शामिल कर नया जोखिम लिया है रोहित को मेलबर्न टेस्ट के लिए शामिल करने में वैसा ही जोखिम, या उससे ज्यादा भी, है जैसा कि मुरली या केएल में से किसी एक को खिलाने का रोहित भी एडिलेड टेस्ट में खास नहीं चले थे लेकिन दूसरी पारी में 37 रन बनाकर उन्होंने अपनी क्षमता जाहिर तो कीं, लेकिन वे गैरजिम्मेदाराना तरीके से आउट हुएवहीं मयंक अग्रवाल को वेस्टइंडीज के विरूद्ध घरेलू टेस्ट सीरीज में मौका नहीं सका था जबकि उन्हें टीम में शामिल किया गया था, वे केवल प्लेइंग इलेवन में स्थान नहीं बना सके थे

पर्थ की गलती सुधारी जडेजा को शामिल कर
राट ने मेलबर्न टेस्ट के लिए रवींद्र जडेजा को टीम में शामिल किया है पर्थ टेस्ट में विराट चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरे थे, जबकि उन्होंने एक भी नियमित स्पिनर नहीं खिलाया था इस टेस्ट के लिए अश्विन उपलब्ध नहीं थे वहीं मेलबर्न टेस्ट के लिए भी अश्विन को खिलाने का जोखिम नहीं लिया गया इसके बाद विराट ने जडेजा को शामिल किया विराट का यह फैसला इस बात के आधार पर लिया गया बताया जा रहा है, कि मेलबर्न पिच में पर्थ की तरह तेजी भी हुई तो स्पिनर्स के लिए तो गुंजाइश बनी ही रहेगी

टीम इस प्रकार है
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह

विराट इस टेस्ट को हर हाल में जीतना चाहते हैं उनके चयन  बताते हैं कि वे जोखिम लेने को तैयार हैं कोई उनका फेवरेट खिलाड़ी नहीं है खास तौर पर जब इतना कुछ दाव पर लग जाए तोविराट का यह नजरिया आगे की टेस्ट सीरीज में भी दिखाई दे सकता है बेशक भारतीय टीम इस समय परिवर्तन के दौर से गुजर रही है

The post तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया के अंतिम 11 खिलाड़ियों की घोषणा appeared first on PolkholIndia.Com | Polkhol India | Polkhol Against Corruption | India Against Corruption | Fight Against Corruption | Fight Against Crime.



logoblog

Thanks for reading तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया के अंतिम 11 खिलाड़ियों की घोषणा

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment