Friday 21 December 2018

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर और 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य मदनलाल ने दिल्ली में ट्रॉफी का स्वागत किया

  newsone0541       Friday 21 December 2018

आइसीसी 2019 विश्व कप की ट्रॉफी गुरुवार को दिल्ली पहुंची। यह चमकदार ट्रॉफी भारत के एक महीने के दौरे पर है जो 30 नवंबर को शुरू हुआ था और 26 दिसंबर को खत्म होगा। भारत में यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु समेत नौ शहरों में प्रदर्शित की जाएगी। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर और 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य मदनलाल ने दिल्ली में ट्रॉफी का स्वागत किया।

मदन लाल ने इस अवसर पर कहा कि इस यादगार क्षण का हिस्सा बनकर मैं प्रसन्न हूं और भारतीय टीम की सफलता की कामना करता हूं। इस समय भारत में उम्दा खिलाड़ी हैं और वे टीम को एक बार फिर खिताब दिला सकते हैं। आइसीसी ट्रॉफी को पहली बार क्रिकेट के पारंपरिक देशों से इतर नेपाल, अमेरिका और जर्मनी सहित 11 देशों में भी ले जाया जा रहा है।

यूएई से अपनी 100 दिन की यात्रा शुरू करने वाली ट्रॉफी ओमान, अमेरिका, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, द. अफ्रीका, केन्या, नाइजीरिया, फ्रांस, बेल्जियम, नीदरलैंड्स और जर्मनी जाएगी तथा अगले साल 19 फरवरी को इंग्लैंड एवं वेल्स पहुंचेगी।

मदनलाल ने उम्मीद जताई कि विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम 2019 में 30 मई से इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप में भारत को तीसरी बार चैंपियन बना सकती है।

The post पूर्व भारतीय ऑलराउंडर और 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य मदनलाल ने दिल्ली में ट्रॉफी का स्वागत किया appeared first on Hind News | Hindi News Portal.



logoblog

Thanks for reading पूर्व भारतीय ऑलराउंडर और 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य मदनलाल ने दिल्ली में ट्रॉफी का स्वागत किया

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment