Friday 21 December 2018

इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में कोहली ने 27 टेस्ट खेले हैं और 11 शतक बनाए हैं

  newsone0541       Friday 21 December 2018

 भारतीय कप्तान विराट कोहली का बल्ला इस समय खूब गरज है, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले गए पर्थ टेस्ट मैच में भी उन्होंने अपने करियर का 25वां टेस्ट शतक लगाया। वैसे मौजूदा समय में कोहली कहीं भी खेले शतक लगाना उनके लिए आम बात है लेकिन एक भाग्य है कि उनका साथ ही नही देता। खासकर विदेशी जमीन पर तो बिल्कुल ही नहीं। इनमे इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ऐसे देश है जहां उनकी किस्मत को जंग लग जाती है।

इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में कोहली ने 27 टेस्ट खेले हैं और 11 शतक बनाए हैं। कोहली ने जिन 11 मैचों में शतक लगाए हैं उसमें भारत को सिर्फ एक में जीत और छह में हार मिली है। चार मैच ड्रॉ रहे हैं। यह जीत भारत को इंग्लैंड में मिली थी। दक्षिण अफ्रीका में कोहली के बल्ले से दो शतक निकले हैं। 

इनमें से एक में भारत को हार मिली और एक मैच ड्रॉ रहा। इंग्लैंड की बात करें तो दो में एक मैच भारत जीता और एक हारा। न्यूजीलैंड में कोहली ने एक शतक लगाया और भारत को हार मिली। वहीं, ऑस्ट्रेलिया में कोहली ने छह शतक लगाए और भारत को चार में हार मिली है, जबकि दो मैच ड्रॉ रहे हैं। बतौर कप्तान कोहली का इन देशों में 12 टेस्ट में 62.70 का बल्लेबाजी औसत है।

वहीं, ओवरऑल उनका यहां बल्लेबाजी औसत 50.33 का है। इन देशों में जब भारत ने जीत हासिल की है तो कोहली का औसत 44.62 है और जब इन देशों में भारत हारा है तो उनके बल्ले से 42.44 की औसत से रन निकले हैं। जब-जब भारत ने इन देशों में मैच ड्रॉ किए हैं उनमें कोहली का औसत बढ़कर 87 हो जाता है। यानी मैच बचाने में उनका योगदान काफी अहम हो जाता है।

The post इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में कोहली ने 27 टेस्ट खेले हैं और 11 शतक बनाए हैं appeared first on Hind News | Hindi News Portal.



logoblog

Thanks for reading इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में कोहली ने 27 टेस्ट खेले हैं और 11 शतक बनाए हैं

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment