Monday 24 December 2018

पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलना होगा इतिहास

  newsone0541       Monday 24 December 2018

इंडियन हॉकी टीम के पूर्व कप्तान दिलीप टिर्की ने रविवार को बताया कि हिंदुस्तान ने हाल ही में ख़त्म हुए हॉकी विश्व कप में इतिहास दोहराने का स्वर्णिम मौका गंवा दिया  इसके साथ ही उन्होंने विश्वस्तरीय ड्रैग फ्लिकर्स तैयार करने पर जोर दिया रूपिंदर पाल सिंह की अनुपस्थिति में हिंदुस्तान के पास हरमनप्रीत, अमित रोहिदास  वरूण कुमार के रूप में तीन ड्रैग फ्लिकर्स थे लेकिन उनका पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने की दर केवल 30.7 फीसदी थीImage result for पेनल्टी कॉर्नर

टिर्की ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, ‘हमें विश्वस्तरीय ड्रैग फ्लिकर्स की आवश्यकता है हमारे पास अभी हरमनप्रीत, अमित रोहिदास  वरूण हैं हमें उन पर ध्यान देने की आवश्यकता है हमें जरूरी मैचों में 60 से 70 फीसदी पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलना होगा ’ हिंदुस्तान अपने पूल में शीर्ष पर रहा था लेकिन वह क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड से 1-2 से पराजय गया था टिर्की ने बोला कि युवा खिलाड़ी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे

प्राप्त जानकारी अनुसार टर्की ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमारे युवा खिलाड़ी अपने क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए बाकी टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा था टैकलिंग अच्छी थीदुर्भाग्य से हम क्वार्टर फाइनल में उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए कुल मिलाकर यह अच्छा प्रदर्शन था मुझे लगता है कि हमने विश्व कप जीतने का मौका खो दिया

The post पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलना होगा इतिहास appeared first on Crimenazar.Com | Crime News | Murder | Rape | Corruption News.



logoblog

Thanks for reading पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलना होगा इतिहास

Previous
« Prev Post

No comments:

Post a Comment